Bareilly : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी सभी सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं. मगर, भाजपा के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से सांसद वरुण गांधी काफी समय से अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वह केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. जिसके चलते भाजपा के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से नए प्रत्याशी को उतारने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
पीलीभीत लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री एवं पीलीभीत शहर से विधायक संजय गंगवार और पूर्व मंत्री एवं बहेड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार समेत आधा दर्जन नेता पहले ही टिकट की दौड़ में थे. मगर, अब भाजपा भाजपा ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुधीर मौर्य ने भी पीलीभीत लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के दौरे शुरू कर दिए हैं. शनिवार को पूर्व मंत्री सुधीर मौर्य ने बहेड़ी विधानसभा का दौरा किया.
लोगों की समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. पूर्व मंत्री से लोगों ने बहेड़ी में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत भी की.इस पर पूर्व मंत्री ने जल्द भ्रष्टाचार से जुड़ी समस्या को खत्म कराने के लिए अफसरों से बात करने का भरोसा दिलाया. पुलिस से जुड़ी शिकायतों को लेकर एसएसपी से मुलाकात करने की बात कहीं.उन्होंने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.सुधीर मौर्य बसपा के टिकट पर 2004 में आंवला लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन काफी अंतर से चुनाव हार गए थे.
वह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रिशेदार भी हैं. वह विधानसभा चुनाव में भी टिकट मांग रहे थे.मगर, पार्टी ने आगे चुनाव में मौका देने की बात कही थी.इसी को लेकर पीलीभीत सीट से तैयारी शुरू की है.उन्होंने खुद की जीत तय बताई है.मगर, ऐसे में वरुण गांधी का नया ठिकाना क्या होगा .इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद