13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में नेपाल के सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर अवैध संबंधों में मर्डर का शक

बरेली में एक सब्जी व्यापारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक नेपाल के महेंद्र नगर में सब्जी और फल का कारोबार करता था. वह अपने फुफेरे भाई की शादी शामिल होने नेपाल से बरेली आया था.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की अग्रसेन कॉलोनी निवासी सब्जी व्यापारी राज उर्फ बाबू गुप्ता (23 वर्ष) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक नेपाल के महेंद्र नगर में सब्जी और फल का कारोबार करता था. वह अपने फुफेरे भाई की शादी शामिल होने नेपाल से बरेली आया था. मगर, शादी समारोह के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का शक उसके दोस्त पर है. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया है. यह हत्या अवैध संबंधों में होने की बात सामने आ रही है. मगर, इस मामले की जांच में पुलिस काफी गहनता से जुटी है. मृतक राज उर्फ बाबू गुप्ता नेपाल में ही रहकर सब्जी फल और कपड़े का व्यापार करता था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

मृतक के भाई अनमोल ने बताया कि फुफेरे भाई हिमांशु की शादी में शामिल होने राज आया था. वह परिजनों के साथ हिमांशु की शादी समारोह में गया था. शादी के बाद अपने दोस्त सोनू के साथ कपड़े खरीदने बहेड़ी जाने को कहकर चला गया. लेकिन, वह देर रात नहीं लौटा. इसके बाद राज की तलाश की गई. मगर, वह कहीं नहीं मिला. काफी तलाश करने के बाद अनमोल और परिजन घर पहुंचे, तो उस वक्त राज का शव घर की बैठक (गेस्ट रूम) में खून से लथपथ पड़ा था. उसके सिर में गोली लगाने के कारण खून बह रहा था. इससे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के साथ ही खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम भी हत्या की जांच में जुटी है. यह हत्या के साक्ष्य जुटाने लगे हैं. पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसएससी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे की हिदायत दी.

मृतक और आरोपी दोस्त शाहजहांपुर के निवासी

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक राज और आरोपी दोस्त सोनू मूल रूप से शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके परिजन कुछ समय पहले बरेली आ गए थे. मगर, राज नेपाल में सब्जी फल और कपड़े का कारोबार करने लगा. कुछ समय पहले ही वह आरोपी सोनू को भी नेपाल कारोबार के सिलसिले में ले गया था.

Also Read: UP Crime: यूपी के रामपुर में टीवी बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, पति ने पत्नी को मार दी गोली
एक और दोस्त पर शक

बताया जाता है कि मृतक राज की हत्या के दौरान उसके दो दोस्त और एक लड़की मौजूद थी. इन दोनों दोस्तों का नाम सोनू है. इसमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मगर, दूसरे दोस्त की तलाश में पुलिस जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें