24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशरफ के साले सद्दाम का जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल, नाजिश नाम के युवक का केक काट रहा ईनामी

अशरफ के साले सद्दाम का जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अशरफ का साला सद्दाम नाजिश नाम के युवक की जन्मदिन पार्टी में है. वह नाजिश के नाम से रखा केक काट रहा है. इसके साथ ही अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी, फुरकान नवी समेत कई अन्य युवक भी बर्थ डे पार्टी में हैं.

बरेली. उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस के ईनामी सद्दाम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में अशरफ का साला सद्दाम नाजिश नाम के युवक की जन्मदिन पार्टी में है. वह नाजिश के नाम से रखा केक काट रहा है. इसके साथ ही अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी, फुरकान नवी समेत कई अन्य युवक भी बर्थ डे पार्टी में हैं. वायरल वीडियो में सद्दाम गुर्गों संग नाजिश नाम के व्यक्ति का जन्मदिन मना रहा था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जानकारी हासिल करने में जुट गई है.

प्रयागराज में हुए उमेशपाल व दो पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के बाद अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम बरेली के बारादरी और बिथरी चैनपुर थाने से वांछित है. पुलिस उसकी तलाश में नेपाल, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक दबिश दे चुकीं है. मगर, वह पुलिस के हाथ नहीं आया है. मगर, दो दिन पूर्व उसका दुबई का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उसके दुबई में होने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, दुबई का वीडियो पुराना है. अभी का इसकी भी जांच की जा रही है.

यह दर्ज हैं मुकदमें

अशरफ के साले सद्दाम पर पहला मुकदमा बारादरी थाने में धोखाधड़ी का लिखा गया था. इसके बाद बिथरी चैनपुर थाने में रंगदारी, षडयंत्र रचने, गवाहों को धमकाने व अन्य धाराओं में हुआ था. आरोपी के नौ गुर्गों को पुलिस ने जेल भेजा. लेकिन, वह फरार है. उसका गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है. मगर, वह अब तक हत्थे नहीं चढ़ा है.

दुबई के फोटो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

आरोपी के दुबई में होने की बात सामने आई थी. उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और वीडियो सामने आ गया. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में स्थान का नाम वीपी टावर लिखा हुआ है. इससे पहले अशरफ के गुर्गों का बरेली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें अशरफ के साले सद्दाम के दोस्तों का अवैध तमंचे पर फायरिंग का वीडियो था.

Also Read: बरेली में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला
अशरफ के गुर्गों का तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल

यह वीडियो फुरकान की जन्मदिन पार्टी का बताया जा रहा है. यह नैनीताल रोड के एक ढाबे का था. इसमें टेबल पर कई केक रखें हैं. इसके साथ ही तमंचे पर फायरिंग हो रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. इस बर्थडे पार्टी में फुरकान के दोस्त केक काटने के दौरान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ ही ‘हो गोरिया गोली चल जावेगी’ गाने पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है. वीडियो में तेज आवाज के साथ म्यूजिक भी चल रहा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें