14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly Weather: यूपी में सबसे ठंडा बरेली, तीन पर आया न्यूनतम तापमान, ठंड से कांपे लोग, जानें कब मिलेगी राहत

Bareilly Weather: शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक बरेली, यूपी में सबसे ठंडा शहर है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जो इस ठंड में सबसे कम है. उत्तर प्रदेश के 10 ठंडे शहरों में बरेली पहले नंबर पर है.

Bareilly Weather Update: उत्तर प्रदेश के बरेली में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक बरेली, यूपी में सबसे ठंडा शहर है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जो इस ठंड में सबसे कम है. उत्तर प्रदेश के 10 ठंडे शहरों में बरेली पहले नंबर पर है.

बरेली के बाद फतेहगढ़ का तापमन 3.2 पहुंचा

बरेली के बाद फतेहगढ़ का तापमन 3.2, झांसी का 3.9 डिग्री सेल्सियस है, बिजनौर का 4.5, मुजफ्फरनगर का 5.6, आगरा का 5.2, मुरादाबाद और शाहजहांपुर का 6, मेरठ का 6.1,बस्ती का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कड़ाके की ठंड के चलते डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर स्कूलों को पहले ही बंद किया जा चुका है. शनिवार दोपहर से ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ तापमान बढ़ने की उम्मीद है.

दोपहर तक नहीं हटा कोहरा

ठंड के साथ ही काफी कोहरा है, जिसके चलते रोड पर वाहन रेंग रहे हैं. हालांकि, अधिकांश रोड पर सन्नाटा है लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. रात 12:00 बजे से काफी कोहरा गया था, जो दोपहर 11:00 बजे तक हटा नहीं है. उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवाओं से बरेली में गलन बढ़ गई है.जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है.ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है.

न्यूनतम तापमान में गिरावट

बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है.इससे लोगों की कपकपी बंधने लगी है. रोडवेज बस अड्डों पर रात में पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा था. ठंड के कारण यात्री बसों से सफर करने में बच रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़े, रजाई, गद्दे आदि की बिक्री बढ़ी है, तो वहीं लोग आग के सामने बैठने लगे हैं. इसके साथ ही शहर में नगर निगम की तरफ से अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. इससे लोग ठंड से बचने को खुद छोटे- छोटे अलाव लगा रहे हैं. इसके साथ ही रात में कंबल में छिपे नजर आते हैं.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में शीतलहर का सितम, कोहरे से ढकी राजधानी, जानें कहां कैसा रहेगा आज का मौसम

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें