16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

पुलिस ने शव कब्जे में लिया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी. यहां कुछ ही देर में परिवार के लोग पहुंच गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा. ससुराल वालों ने करंट लगने से अरुण की मौत होने की बात बताई.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, ससुराल वालों ने बिजली का करंट लगने से मौत की बात कही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली का करंट लगने से मौत की बात सामने आई है. शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सिठौरा गांव निवासी अरुण सिंह कन्नौजिया (25 वर्ष) की शादी 5 वर्ष पूर्व बदायूं रोड के करगैना के ईटौआ सुखदेवपुर निवासी तनु से हुआ था.

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

मृतक अरुण सिंह का एक 4 वर्ष का बेटा नितिन है. मगर, दंपत्ति के बीच काफी समय से रिश्ते ठीक नहीं थे. मृतक की पत्नी तनु कुछ दिन पहले अपने मायके आ गई थी. जिसके चलते अरुण ससुराल पहुंचा था. रात करीब 10 बजे अरुण को ससुराल वालों ने गंभीर हालत में बदायूं रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लिया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी. यहां कुछ ही देर में परिवार के लोग पहुंच गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा. ससुराल वालों ने करंट लगने से अरुण की मौत होने की बात बताई.

Also Read: बरेली के कांग्रेस महानगर संगठन में बदलाव तय, हाईकमान ने तलब की निकाय चुनाव की रिपोर्ट
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना आया है. लेकिन अरुण के बड़े भाई प्रमोद ने बताया कि कुछ दिन पहले अरुण पत्नी के साथ बालाजी के दर्शन करने गया था. यहीं पर उसका पत्नी से विवाद हो गया. उनके पास देर रात अरुण के ससुर सुनील सक्सेना का फोन आया कि मोटर में लगे बिजली की तार की चपेट में आने से अरुण की मौत हो गई. वह जब मौके पर पहुंचे, तो उसके हाथ में किसी भी तरह का कोई निशान नहीं था. ऐसे में उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें