बिहार के बेगूसराय में चोरी की घटना बढ़ गई है. यहां मंगलवार की रात में चोरों ने एक जूता व्यापारी के बेडरूम में सेंधमारी की है. यहां से चोरों ने 40 लाख नकद और जेवरात समेत 65 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. लेकिन चोरी की यह घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर सलवार कुर्ता पहने हुए नजर आ रहा है. इससे पहले भ यहां नाइटी गैंग कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जूता चप्पल के बड़े व्यवसायी हर्रख निवासी मो. मोइयुद्दीन के बड़े पुत्र मो. शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना के घर के लोग सोए हुए थे. तभी रात करीब 1 बजे के लगभग चोर उनके घर के अंदर एक कमरे का ताला तोड़कर दाखिल हुए. चोरों ने घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़ कर लगभग 40 लाख नकद, 18 से 20 भरी सोने के जेवरात,19 सोने के सिक्कों की चोरी की है.
पीड़ित व्यवसाई ने बताया की दो दिन से गर्मी अधिक होने की वजह से सभी उपर के कमरे में सो रहे थे. सुबह में बेटी स्कूल जा रही थी उसने देखा कि खिड़की खुली है और गेट का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद घरवालों ने देखा ट पाया की कमड़े में अलमारी का लॉक तोड़कर चोर जेवर, डॉक्यूमेंट्स और कैश सब लेकर चला गया. 40 से 45 लाख कैश और जेवरात सभी चोर लेकर चले गए.
Also Read: बिहार में वज्रपात से 20 लोगों की मौत, कैमूर जिले में ठनके ने सगी बहनों समेत चार लोगों की ली जान
पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज में देखा जा सकता है की चोर हाथ में झोला लेकर भाग रहा है. बेगूसराय में नाइटी चोर गिरोह ने बीते एक साल में आधा दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दिया है. हाल में लोहिया नगर निवासी व्यापारी संजीव कुमार सिंह के घर लाइसेंसी रिवाल्वर समेत नकद ,जेवरात की चोरी चर्चा में रही है.