21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में 5 साल के मासूम बच्चे का शव केले के बगान से बरामद, मुंह को दबाकर हत्या करने का आरोप

बेगूसराय में 5 साल के मासूम बच्चे का शव केले के बगान से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, परिजनों का आरोप है कि बच्चे के मुंह को दबाकर हत्या कर दी गई है.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में 5 साल के मासूम बच्चे का शव शव मिला है. पुलिस ने बच्चे का केले के बगान से बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, परिजनों का आरोप है कि बच्चे के मुंह को दबाकर हत्या कर दी गई है. खोरमपुर गोरीयारी गांव में सरस्वती पूजा की तैयारी के लिए मासूम अपने घर से निकला था. जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तब उसके मां-पिता अपने बच्चे को खोजने लगे. काफी खोजबीन के बाद जब कहीं भी पता नहीं चला तब पुलिस को सूचना दी गई.

केले के बगान से मिला शव

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद रात करीब 10 बजे केले के बगान से उस बच्चे का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान खोरमपुर गोरीयारी निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता के अनुसार, गांव में सरस्वती पूजा को लेकर बच्चा घर से बाहर निकला था. जब देर शाम तक वापस लौट कर घर नहीं आया. जिसके बाद देर शाम होने पर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद रात करीब 10 बजे के आसपास घर के बगल में केले के बागान में सौरभ का शव मिला.

Also Read: आरा में पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा, गंभीर हालत में सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती
मामले की जांच में जुटी पुलिस

बच्चे का शव मिलते ही कोहराम मच गया. बच्चे की मौत कैसे हुई है, यह चर्चा का विषय बन गया है. परिजनों ने पुलिस को बतया कि हमलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्चे की हत्या मुह दबाकर की है. वहीं मटिहानी थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें