15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय: भोज में दही नहीं देने को लेकर हुआ विवाद, चावल का खौलता पानी फेंकने से चार लोग झुलसे

Bihar Crime News: बेगूसराय के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसूराज गांव में मृत्यु भोज में दही नहीं देने को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच चावल का खौलता पानी फेंके जाने से दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है. जिले के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसूराज गांव में सोमवार की रात मृत्यु भोज में दही नहीं देने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान चावल का खौलता पानी फेंके जाने से दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इसमें एक युवती की हालत नाजुक बतायी जा रही है. झुलसे लोगों में मसूराज गांव के वार्ड दो निवासी राजेश साह की 35 वर्षीया पत्नी द्रोपती देवी, 10 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार, 15 वर्षीया पुत्री निशु कुमारी एवं बहादुर शाह की 40 वर्षीया पत्नी जीवछी देवी शामिल हैं.

बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसूराज गांव की घटना

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने झुलस गये सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी झुलसे लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अयूब अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गहन जांच-पड़ताल करने में जुट गयी और घटनास्थल पर मौजूद लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया.

Also Read: सहरसा में अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर
एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

वहीं मौके वारदात से एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि मसुराज गांव निवासी सोमन साह की पत्नी सीता देवी के मृत्यु भोज में कुछ लोगों को दही कम गया और परिजनों ने दुकान से दही लाने की बात कही. इसी बात से आक्रोशित कुछ स्थानीय युवकों ने मृत्यु भोज खा रहे लोगों पर भात का गर्म पानी फेंक दिया, जिससे चार लोग झुलस गये. इस घटना से पूरे गांव में तनाव का स्थिति उत्पन्न हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें