23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं समेत चार घायल, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: जमीन विवाद को लेकर घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट की गयी है. वहीं, जान से मारने की धमकी भी देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र कुंभी गांव में मारपीट का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट की गयी है. वहीं, जान से मारने की धमकी भी देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार उक्त मामले की शिकायत उक्त गांव निवासी स्वर्गीय बिंदु यादव के पुत्र निर्धन यादव ने थाना में आवेदन देकर किया है. आवेदन अनुसार उन्होंने बताया कि संध्या लगभग छह बजे मेरी पत्नी और मेरी बेटी अपने पुराने निवास स्थान पर खाना बना रही थी.

जमीन विवाद में मारपीट

ग्रामीण मिलन यादव के पुत्र प्रमोद यादव, बाबाजी यादव के पुत्र कमल यादव, अंशु यादव के पुत्र मनीष यादव एवं विकास यादव, बाला यादव के पुत्र दिलीप यादव सहित कुछ अज्ञात लोग एकाएक घर में घुस गए. इसके बाद दिलीप यादव के इशारे पर गाली गलौज करने लगे. इस दौरान घर से जबरन सामान बाहर फेंकने लगे. जिसका विरोध किया तो उसके ऊपर लाठी और रोड से प्रहार किया गया. दिलीप यादव गाली-गलौज करते हुए बोला कि इसी को मार दो इतना कहते ही कमल यादव ने रॉड से उसके ऊपर दबिया से प्रहार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया.

Also Read: सीवान के फिरोज साईं हत्याकांड का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, जांच के दौरान मिली पिस्टल, दो मैगजीन व 11 गोली
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही गिरफ्तारी

सभी नामजदों ने पूरे परिवार को बेरहमी से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. जिसमें मै और मेरा बेटा प्रमोद यादव सहित अन्य लोग जख्मी हैं. बताते दें कि आवेदक निर्धन यादव ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पहले भी चेरियाबरियारपुर थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की थी. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया घटना की प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी कमल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें