21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगुसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फूस के 18 घर समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख

बेगुसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में देखते ही देखते बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में 18 फूस का घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. तीन तीन दमकल की वाहन और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

बिहार: बेगुसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में बुधवार की दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब फूस के घर से आग की लपटे उठने लगी,लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे आग पर काबू पाया जाय, भीषण गर्मी के साथ साथ आग की लपटे से आग के समीप जाने की कोई लोग हिम्मत नहीं जुटा रहे थे और देखते ही देखते बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में 18 फूस का घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बताते चलें कि कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी जोगी साव का पुत्र राम बाबु साह के फूस के घर में बुधवार की दोपहर बिजली को शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जब तक परिजन कुछ समझ पाते आग की लपटें तेज हो गयी. देखते ही देखते आग आस पास के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटे देखते ही लोगो में अफरातफरी मच गयी. लोग इस पास के चापाकल पम्प सेट से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की तेज लपटे के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था.

दमकल की तीन-तीन गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से बुझी आग

ग्रामीणों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दिया. जबतक दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचती इसी दौरान एक घर में रखा छोटा गैस सिलिंडर आग की चपेट में आकार विस्फोट कर गया. जिस कारण आग और भयानक रूप लेते हुए इस पास के घरों को भी अपने चपेट में लेकर आग अपना भीषण रूप ले लिया और धू-धू कर जलने लगा. घटना स्थल पर तीन-तीन दमकल की वाहन और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. अग्निपीडितों में सुरेंद्र दास,राजेश दास,राधे दास,अमरेश दास,विन्देश्वरी दास, अमरजीत दास, मुकेश दास,मनोज दास, जोगी साव, फागो साव, सुजीत साव, सुनील साव,रामबाबू साव ,विश्वनाथ महतो, ललित महतो, महेश महतो, गणेश महतो,श्याम सुंदर साव आदि ने बताया कि आग लगने से घर में रखा अनाज.कपडा, वर्तन,रूपया,आधार कार्ड,विभिन्न कागजात समेत लाखो रुपये की सामान जलकर राख हो गया. अग्निपीडितों ने प्रशासन से सहायता राशि देने की मांग की है.

Also Read: बिहार: मोती की खेती से चमकी बेगुसराय के किसानों की किस्मत, लाखों का हो रहा मुनाफा
कुल 18 घर जल कर राख 

वहीं, आग लगने की घटना की सूचना पर बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता,पंचायत के मुखिया टुनटुन पासवान, पुर्व सरपंच हसरत अंसारी आदि जनप्रतिनिधि ने घटना स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बढ़ाया. साथ ही सरकार द्वारा अग्निपीड़ित को दिए जाने वाले मुआवजे को जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया. वही घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी बछवाड़ा दीपक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जले हुए घर का मुआयना किया. सीओ ने बताया कि आग में कुल 18 घर जल चुका है. सभी अग्निपीड़ित को पॉलीथिन तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. मामले को लेकर स्थानीय विधायक सुरेन्द्र मेहता ने सभी अग्नि पीड़ितों के बीच चुड़ा व गुड़ का वितरण कराते हुए कहा कि कादराबाद के वार्ड संख्या 12 में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी अग्नि पीड़ितों को मुआवजे के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास दिया जाय जिससे अग्नि पीड़ित परिवार पुनः नये तरीके से अपना जीवन यापन शुरू कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें