बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर पंचायत के बलुआहा वार्ड 10 में शनिवार रात फंदे से झूलते एक शव बरामद गढ़पुरा पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान स्वर्गीय परमानंद महतो का छोटा पुत्र मंटुन महतो के रूप में की गयी है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है जबकि मृतक मंटू महतो की पत्नी चंदा देवी समेत परिवार के कई लोग इसे हत्या बता रहे हैं.
गढ़पुरा थाना पुलिस को दिये गये फर्द बयान के अनुसार मृतक की पत्नी चंदा कुमारी ने बताया कि मुझे एवं मेरे पति को भैंसूर धर्मेंद्र महतो, गोतनी, चचेरी ननद, चचेरी सास समेत कई लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा. इसके बाद मेरे पति ने मुझे नैहर से रुपये लाने को कहा जिससे हम दोनों पति-पत्नी इलाज करवाते क्योंकि मारपीट की घटना में मेरे पति के सर में कई टांका लगा हुआ था.
मृतक की पत्नी ने कहा की जब हम अपने नैहर रुपये मांगने गए थे तभी फोन से जानकारी मिली कि पति को सब मिलकर मार दिया है. जब हम अपने नैहर से गांव लौटे तो गले में फंदा लगा हुआ था और फर्श पर मेरे पति का शव पड़ा हुआ था. पत्नी ने कई लोगों के ऊपर इस मामले को रफा-दफा करने का भी आरोप लगाया.
मृतक का भाई ने बताया कि जब हमें घटना की जानकारी मिली तो घर के अंदर से दरवाजा लगा हुआ था और दरवाजे के छेद से देखा तो मेरे भाई का शव झूल रहा था. पुलिस के आने के बाद के दरवाजा को तोड़ा गया, तो वेटिंलेटर के ऊपर रखे गये सभी कुछ बाहर और कुछ अंदर गिरा हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर वेटिंलेटर होकर बाहर निकल गया.
Also Read: Bihar News : कटिहार में भीषण सड़क हादसा, बाइक पर सवार होकर लौट रहे जीजा साले की मौत
इधर गढ़पुरा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मृतक मंटू महतो की पत्नी चंदा देवी के फर्द बयान के आधार पर धर्मेंद्र महतो समेत तीन पुरुषों एवं तीन महिलाओं के ऊपर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है एवं मामले की जांच की जा रही है.