12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगुसराय में काम के दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत, सड़क जाम

राज मिस्त्री की मौत गुरुवार को काम करने के दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान डंडारी निवासी स्व. झाडी़ तांती के 40 वर्षीय पुत्र भोला तांती के रूप में की गयी है.

बिहार: बेगुसराय के डंडारी थाना क्षेत्र की डंडारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नौ के एक राज मिस्त्री की मौत गुरुवार को काम करने के दौरान बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान डंडारी निवासी स्व. झाडी़ तांती के 40 वर्षीय पुत्र भोला तांती के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोला तांती गांव में ही राज मिस्त्री का काम करता था. गुरुवार को गांव के एक व्यक्ति के घर में काम कर रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा उसे इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

मृत्यु के बाद परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर बलिया-डंडारी पथ पर शव रख कर सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद सूचना मिलने पर डंडारी सीओ कुमार अभिषेक व एएसआइ राकेश कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा दिया. पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजन को हरसंभव मदद करने का भरोसा भी जताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस के द्वारा यूडी केस भी दर्ज कर ली गयी है.

Also Read: बिहार: छोटी उम्र में ही बना अपराध की दुनिया का कुख्यात, एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया बटोहिया
परिवार हुआ बेसहारा 

मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी तीन पुत्रियों में पारो देवी शादीशुदा है. जबकि काजल कुमारी एवं ज्योति कुमारी अविवाहित है. वहीं दो पुत्रों में रौशन कुमार एवं जीतो तांती गांव में ही रहकर पढ़ाई करता है. पिता का साया सर से उठ जाने के बाद बच्चों की जिम्मेवारी मृतक की पत्नी रिंकू देवी पर आ गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी रिंकू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. रोते-रोते वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के भी पत्नी के करुण क्रंदन को देख आंखें नम हो जा रही थी. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें