15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा ‘मिथिला का हरिद्वार’, नीतीश कुमार ने किया सिमरिया घाट के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी मंगलवार को बेगूसराय में गंगा नदी के किनारे स्थित सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने इस स्थल के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की.

बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी मंगलवार को बेगूसराय में गंगा नदी के किनारे स्थित सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने इस स्थल के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यहां से बड़ी संख्या में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और इसलिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, मंत्री विजय चौधरी समेत जिले के कई विधायक और विधान पार्षद शिलान्यास समारोह में मौजूद थे.

यह काम पूरा होने के बाद लोगों को सुविधा होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका सौंदर्यीकरण और विकास कार्य होने पर आने पर लोगों को सुविधा होगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा और स्नान करने के लिए आते हैं. यह काफी महत्वपूर्ण है. उसके हिसाब से हम सोच रहे थे कि यहां लोगों को दिक्कत होगी, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. यदि देखकर इसका विकास किया जा रहा है. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. सिमरिया मिथिला ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों का भी प्रमुख तीर्थ है. संजय झा ने कहा कि हम मिथिला के लोगों के लिए तो यही हरिद्वार है और इसे हम उससे अधिक सुविधा संपन्न बनायेंगे.

सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 115 करोड़ रुपये

इससे पूर्व आज दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सिमरिया गंगा घाट पहुंचे थे, जहां सिमरिया गंगा घाट किनारे पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया. हरिद्वार की हरकी पौड़ी के तर्ज पर सिमरिया गंगा घाट का विकास किया जाएगा. राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया घाट पर सीढ़ी निर्माण सहित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के लिए 115 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. राजेंद्र पुल के पूरब सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट के निर्माण से सिमरिया धाम में देशभर से पर्यटकों के आने का रास्ता खुल जाएगा.

550 मीटर सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जाएगा

बताया जा रहा है कि 550 मीटर सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही सिमरिया गंगा घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण धर्मशाला का निर्माण सहित कई तरह की सुविधाओं का निर्माण सिमरिया गंगा घाट पर किया जाएगा. यहां दिल्ली से आयी एक महिला पर्यटक ने कहा कि गंगा नदी के किनारे इस धाम से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. उन्होंने इस विकास कार्य के लिए बिहार सरकार को पहले से ही बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें