Bihar News: कहते हैं जिसे बचाने वाला उपर वाला हो उसे भला कौन मार सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के बेगूसराय में. जहां एक मासूम बच्ची अचानक रेलवे पटरी पर आ जाती है और उसी समय एक ट्रेन भी ट्रैक पर सामने से आ रही होती है. यहां एक बड़ी अनहोनी होने की प्रबल आशंका थी क्योंकि कम ही मामलों में ऐसा होता है कि ड्राइवर के पास बहुत कुछ सोचने का ऐसे मौके पर समय हो. लेकिन यहां चालक दल के सदस्यों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे एक घर में मातम पसरने से तो बचा ही. साथ ही मानवता की एक मिसाल भी पेश की गयी. दरअसल, उस बच्ची को बचाने के लिए चालक दल के सदस्यों ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने का फैसला तुरंत लिया और बच्ची की जान बचा ली.
बरौनी में शुक्रवार को करीब सवा 7 बजे ट्रेन नंबर 15204 (लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस) बछवाड़ा और तेघड़ा स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी. अचानक चालक दलों की नजर सामने रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक मासूम बच्ची पर पड़ी. वो बच्ची शायद भटक कर ट्रैक पर पहुंच गयी थी. चालक दल के सदस्यों द्वारा तत्परता, सूझबूझ और मानवता की एक मिसाल पेश की गयी. इसके परिणामस्वरूप एक बच्ची की जान बचायी जा सकी. गौरतलब हो कि, ट्रेन के लोको पायलट आरएमपी यादव और सहायक लोको पायलट किशन कुमार ने असाधारण तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया. जब उन्होंने एक तीन साल की बच्ची को देखा, जो बछवाड़ा और तेघड़ा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर आइबीएच सिग्नल के पास किमी-191/10 पर भटक गयी थी. पटरी पर बच्ची की मौजूदगी देख कर चालक दल ने आपातकालीन ब्रेक लगा कर तेजी से कार्रवाई की, जिससे संभावित दुर्घटना टल गयी.
Also Read: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नियम बदलेगा, घर बैठे होगा DL रिन्यूअल, ऑनलाइन मिलेंगे ये 19 सर्टिफिकेट..
चालक दल की त्वरित प्रतिक्रिया से ट्रेन, जिसे लोकोमोटिव नंबर 22944 द्वारा संचालित किया जा रहा था, कुछ ही सेकंड में रुक गयी, जिससे छोटी बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी. घटना के फलस्वरूप ट्रेन 07:15 से 07:20 बजे तक उस स्थान पर खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन के चालक दल ने लड़की को आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान की. एक बार जब उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो गयी, तो ट्रेन ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी, जो चालक दल की व्यवसायिकता और यात्री कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करता है.
वहीं सड़क हादसे में भी बेगूसराय में एक युवक की मौत हो गयी. शुक्रवार की देर शाम बलिया थाना क्षेत्र के गुप्ता-लखमिनियां बांध के पथ पर बालाचक गांव के समीप शुक्रवार की संध्या एक बाइक सवार युवक के द्वारा सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर के ट्रेलर (डाला) में पीछे से जबर्दस्त ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी मो तसलीम के 22 वर्षीय पुत्र मो मोईन के रूप में कराई गयी है. बलिया पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक देर शाम अपने घर फतेहपुर से बाइक पर सवार होकर बलिया बाजार की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बालाचक गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर के ट्रेलर में उसने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. फलस्वरूप उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक का विवाह विगत 5 सितंबर को ही हुई थी. जिसकी मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच चुका है. नव विवाहिता पत्नी से लेकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. तो दूसरी ओर इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक के संबंध में बताया जाता है कि वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. जबकि उसका विवाह थाना क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत बरबीघी गांव में विगत माह ही हुआ था. जिसमें ससुराल वालों के द्वारा उपहार स्वरूप उसे एक बाइक भी दी गयी थी. जिस बाइक से ही वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.