15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अग्निपीड़ितों से की मुलाकात, कहा गरीबों के प्रति अपना फर्ज नहीं निभा रही सरकार

वीआईपी पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बेगूसराय के बरौनी प्रखंड स्थित सिमरीया घाट, मलहीपुर में जाकर अग्निपीड़ितों से मुलाकात की और भरोसा दिया की इस दुख की घड़ी में पूरा वीआईपी परिवार उनके साथ है.

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड की मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के सिमरिया घाट में गुरुवार की दोपहर आग ने तांडव मचाया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. कई लोगों के आशियाने छिन गए. इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो व पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी मल्हीपुर दक्षिण गांव में जाकर अग्निपीड़ितों से मुलाकात की और भरोसा दिया कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आग जिनके घरों में लगती है उनमें अधिकतर दलित या पिछड़े परिवार होते हैं और उनका सबकुछ छीन जाता है। सरकार केवल 10 हजार रुपए की मदद कर अपने कर्तव्यों की इति श्री समझ लेता है। आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि सरकार गरीबों के प्रति अपने फर्ज को नहीं निभा पा रही है.

सरकार नहीं निभा पा रही अपना फर्ज

बेगुसराय में अग्निपीड़ितोंं से मुलाकात करने पहुंचे वीआईपी सुप्रिमो मुकेश सहनी ने उनको हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिहार में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसे में सरकार को अग्निपीड़ितों तक जरूरी सहायता पहुंचानी चाहिए. आगजनी की घटना में पीड़ितों का सबकुछ छीन जाता है. आगे उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गरीबों के प्रति अपने फर्ज को नहीं निभा पा रही है.

अग्निपीड़ितोंं में ज्यादातर दलीत या पिछड़े परिवार होते हैं

मुकेश सहनी ने बिहार में दलितों की स्थिति बयां करते हुए कहा कि जिनके घरों में आग लगती है उनमें अधिकतर दलित या पिछड़े परिवार के होते हैं और उनका सब कुछ छीन जाता है. राज्य सरकार पीड़ितों को जरूरी सहायता मुहैया नहीं कराती है. सरकार केवल 10 हजार रुपए की मदद कर अपने कर्तव्यों से पला झाड़ लेती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सभी पीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा राशि देनी चाहिए.

वीआईपी परिवार पीड़ित के साथ

सहनी ने कहा कि यह अग्निकांड अत्यंत पीड़ादायी है. दुख के इस घड़ी में वीआईपी परिवार पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी हैं और हर संभव सहायता के लिए हमेशा तैयार है. बता दें की पिछले दिन मल्हीपुर दक्षिण गांव आग लगने से सैकड़ों घर जल कर खाक हो गए थे. इस घटना में लाखों की क्षति हुई थी. वीआईपी पार्टी की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें