12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी चोटिल, जानें पूरा मामला

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और फिर से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें घर के अंदर गैलन में रखे गए केमिकल युक्त ताड़ी को नष्ट किया गया.

बेगूसराय में नशा और शराब धंधा को लेकर बुधवार की रात में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा पुस्तकालय मुहल्ले की है. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि रजौड़ा वार्ड संख्या-12 पुस्तकालय मुहल्ले में में शराब और केमिकल युक्त ताड़ी बेची जा रही है. सूचना मिलते ही उत्पाद थाना प्रभारी खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा पुस्तकालय मुहल्ले की घटना

टीम पर हमला की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और फिर से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें घर के अंदर गैलन में रखे गए केमिकल युक्त ताड़ी को नष्ट किया गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हंगामा होता रहा. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्पाद थाना प्रभारी का कहना है कि केमिकल युक्त ताड़ी और शराब बेचे जाने की सूचना पर टीम छापेमारी करने गई थी, लेकिन कारोबारियों ने पुलिस की कर्रवाई से बचने के लिए हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

छापेमारी में शराब की भट्ठी ध्वस्त खदेड़ कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार

बेगूसराय और खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चम्मन टोल दियारा के जंगल में चोरी-छिपे देसी चुलाई शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब और शराब निर्माण उपकरण बरामद कर मौके पर ही शराब और भट्ठी को नष्ट कर दिया. जबकि पुलिस को देख कर भाग रहे एक धंधेबाज को करीब एक किलोमीटर तक खदेड़ कर दबोच लिया. उसकी पहचान खगड़िया जिले के चम्मन टोल निवासी रामविलास यादव का पुत्र अंकेश कुमार के रूप में हुई है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया है कि दो दिन पूर्व सादपुर गंडक नदी किनारे भी 16 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि चम्मन टोल दियारा में करीब 15 लीटर तैयार देशी शराब बरामद हुआ है.

Also Read: औरंगाबाद में थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग, 12 बीघे के धान के बोझा सहित ट्रैक्टर जल कर राख
छौड़ाही पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब को किया नष्ट

छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वाले के खिलाफ छौड़ाही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर महुआ देशी शराब की भट्ठी सहित उसमें उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को नष्ट किया. छौड़ाही पुलिस खेतों में झाड़ियों में तफ्तीश कर अवैध शराब धंधेबाजों को के खिलाफ सख्ती से निपट रही है. इधर लगातार अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर उसकी बुनियादी ढांचे को चकनाचुर कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें