15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Protest Bihar: Dy CM रेणु देवी व संजय जायसवाल के घर पर हमला, बेतिया में निशाने पर BJP के नेता

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में हो रहे प्रदर्शन ने बेतिया में भी हिंसक रंग पकड़ा. बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर पथराव किया गया.

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के कई जिलों में उग्र प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. लखीसराय समेत अन्य जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं विरोध ने कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान रेलवे की संपत्ति ही नहीं बल्कि राजनेता भी आंदोलनकारियों के निशाने पर रहे. बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी व भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घरों को निशाना बनाया गया.

कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी

बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर बवाल काटा गया है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी सूबे के कई जिलों में प्रदर्शन किया गया. कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. लखीसराय व दानापुर समेत कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी.

रेणु देवी और संजय जायसवाल के घर पर हमला

बेतिया में भी अग्निपथ योजना का विरोध किया गया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और जमकर बवाल काटा. इस दौरान भाजपा के नेता निशाने पर रहे. बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर को निशाना बनाया गया. प्रदर्शनकारियों ने दोनों के घर पर हमला बोल दिया.

मेरे घर को उड़ाने की साजिश – संजय जायसवाल

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर पथराव किया गया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला के दौरान पेट्रौल व मिट्टी का तेल भी फेंका गया. ऐसा दावा प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को उड़ाने का प्रयास किया. वो हमला के वक्त उसी घर में मौजूद थे.

भाजपा विधायक विनय बिहारी  पर हमला

भाजपा विधायक विनय बिहारी को भी आंदोलनकारियों ने निशाना बनाया. बीजेपी नेता की गाड़ी में आग लगा दी गयी. बता दें कि बिहार के कइ जिलों में अग्निपथ को लेकर लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें