16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेतिया में किडनैपरों ने आशीष को मार डाला, अगवा किए गए छात्र को नहीं बचा सकी पुलिस, मिली लाश..

बिहार के बेतिया से अगवा किए गए स्वर्ण कारोबारी के बेटे आशीष को बदमाशों ने मार डाला. आशीष का शव बरामद किया गया है. बदमाशों ने फिरौती की डिमांड की थी और परिजनों को चेतावनी थी कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दे. इसका अंजाम भुगतने की बात कही थी. जानिए पूरा मामला..

Bihar Kidnapping News: बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र से अगवा किए गए स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार (14) की हत्या अपराधियों ने कर दी. आशीष का शव बरामद किया गया. स्टील प्लांट के पीछे बदमाशों ने शव को फेंक दिया और फरार हो गए. इस मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. बता दें कि कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के बेटे को अगवा करने के बाद अपराधियों ने फिरौती की मांग की थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. 9वीं के छात्र आशीष के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रहे थे. एसपी डी अमरकेश मामले की खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे.

फिरौती की हुई थी डिमांड, दी गयी थी चेतावनी..

अगवा किए गए छात्र मृतक आशीष के फूफेरा भाई भोला कुमार ने बताया कि आशीष बुधवार को पढ़ाई करने कुमारबाग हाई स्कूल में गया था. छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटने पर उसकी खोज शुरू की गई. उसका बैग और साइकिल स्कूल में मिला. शाम करीब सात बजे एक अनजान नंबर से आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा उन लोगों के कब्जे में सुरक्षित है. गुरुवार 12 बजे तक 20 लाख रुपये का प्रबंध कर लो. रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताओ, तब रुपये पहुंचाने का जगह बताया जाएगा. अपराधियों ने धमकाते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को देने पर अंजाम बुरा होगा. बच्चे से हाथ धोना पड़ेगा. कुछ ही देर के अंतराल में चार-पांच बार फोन आया. एसडीपीओ महताब आलम ने दावा किया था कि जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा. लेकिन अपराधियों ने आशीष की जान ले ली.

Also Read: बिहार: मुंगेर में वार्ड सदस्य के पति की हत्या, सासाराम के आश्रम में डबल मर्डर, क्राइम की प्रमुख खबरें पढ़िए..
पिता ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

अपह्रत छात्र आशीष के पिता नगनारायण साह ने अपने बेटे का फिरौती के लिए अपहरण का मामला कुमारबाग ओपी में दर्ज कराया था. दर्ज एफआइआर में उन्होंने फिरौती मांगने वाले अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी थी. इसमें बताया है कि उनका बेटा प्रतिदिन की तरह बुधवार को कुमारबाग स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने गया था. देर शाम तक जब वह पढ़कर घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुटे. इसी दौरान शाम करीब सात बजे अपह्रत छात्र के पिता के मोबाइल पर अपराधियों ने मोबाइल संख्या- 9708750876 से कॉल कर 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की. अपराधियों ने यह धमकी भी दिया कि अगर पुलिस का सहारा लिया तो बच्चा को जान से मार देंगे.

टूट गयी उम्मीदें, पुलिस नहीं बचा सकी आशीष की जान

अपह्रत छात्र आशीष का अपहरण किए जाने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता नग नारायण साह बदहवास थे. उनका कहना है कि इतना रुपया हम कहां से दें. अपने बेटे को अपहरणकर्ताओं से कैसे बचाऊं. अब उन्हें सिर्फ पुलिसिया कारवाई पर ही भरोसा था. वह कह रहे थे कि पुलिस ही बेटे को सकुशल वापस ला सकती है. पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाले नंबर की जांच की तो इस नंबर का सिमकार्ड मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन नामक व्यक्ति के नाम पर होने की जानकारी मिली. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस रात भर शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका था. इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को सफलता नहीं लगी और इसी बीच आशीष का शव अब बरामद किया गया. सबकी उम्मीदें अब खत्म हो गयी और बदमाशों ने वही किया जिसका भय था. आशीष की हत्या कर दी गयी. वहीं शव मिलने के बाद 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें