20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : आपसी लड़ाई के दौरान वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में हुई बाघ की मौत ! इलाके में मचा हड़कंप

Bihar valmiki tiger reserve Latest news : वाल्मीकि टाइगर परियोजना के प्रमंडल एक के गोबर्धना जंगल में शनिवार को गश्तीदल को एक जख्मी नर बाघ की लाश मिली. इस दल ने आनन फानन में वन अधिकारियों को सूचित किया. तुरंत वनाधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंच गया है. सभी वन अधिकारी उसकी मौत को लेकर बेचैन है. हालांकि मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. रविवार की सुबह बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Bihar News : वाल्मीकि टाइगर परियोजना के प्रमंडल एक के गोबर्धना जंगल में शनिवार को गश्तीदल को एक जख्मी नर बाघ की लाश मिली. इस दल ने आनन फानन में वन अधिकारियों को सूचित किया. तुरंत वनाधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंच गया है. सभी वन अधिकारी उसकी मौत को लेकर बेचैन है. हालांकि मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

रविवार की सुबह बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसके उसके जरूरी अंगों को बरेली के फॉरेन्सिक लैब भेजा जायेगा. उसकी लाश को देखने से यह बात स्पष्ट हो रही है कि उसकी मौत की वजह आपसी भिड़ंत है. बाघ किसी जंगली जानवर से लड़ाई हुई थी. जिसमें उसके शरीर में पेट आदि में गहरा जख्म है.

वन विभाग के लिए यह बेहद दर्दनाक घटना है. बता दे कि पिछले साल की पहली जनवरी को भी वीटीआर रघिया जंगल में एक घायल बाघिन की लाश मिली थी. गोबर्धना जंगल में मिले मृत बाघ की उम्र लगभग 3 से 4 वर्ष बतायी गयी है. जो पूरी तरह वयस्क नहीं हुआ है. ये वन विभाग के लिए काफी दुखद घटना है. हर पदाधिकारी इसकी मौत की वजह को ढूंढने में काफी बेचैन है.

क्या कहते हैं वन संरक्षक- इस बाबत वीटीआर के वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि एक बाघ की घायल अवस्था में गोबर्धना जंगल के कक्ष संख्या 25 में लाश मिली है.उसकी मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं हुआ है.उसके अंगों को फॉरेन्सिक लैब भेजी जायेगी. उसके बाद ही उसकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

Also Read: Bihar Inter Exam 2021: CCTV की निगरानी में कल से शुरू होगी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा, जूता- मोजा पहनने की मिली इजाजत

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें