बिहार के बेतिया शहर के कालीबाग ओपी अंतर्गत छावनी के एक स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा सुलझाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान मनुआपुल ओपी के शेख धुरवा निवासी एकरामुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र शाहीद एकराम के रुप में की गयी है. शाहिद एक फुटबॉलर था. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा है.
चाकू मार कर मौके से फरार हुए आरोपी
जानकारी के अनुसार शाहीद एकराम शुक्रवार को दिन के करीब 3 बजकर 30 मिनट पर छावनी में पेट्रोल पंप के समीप कोई सामान खरीदने के लिए आया था. जहां अपने पूर्व परिचित के साथ किसी की मारपीट को देख वह बचाने के लिए वहां पहुंच गया. तभी उसके दोस्त के साथ मारपीट कर रहे युवकों ने उसके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद शाहीद वहीं मौके पर गिर पड़ा और आरोपित इसका फायदा उठाकर वहां से फरार हो गये.
रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने पहुंचाया अस्पताल
वहीं उसी रास्ते से आ रहे दो युवकों ने जब शाहिद को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा तो उसे उठा कर कालीबाग के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज
कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने इस घटना के संबंध में बताया कि शाहीद एकराम के गले में चाकू मारा गया है. इससे उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टर्माटम कराया जा रहा है. साथ ही मामले की छानबीन चल रही है. हमलावरों की पहचान करायी जा रही है. वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
सामान खरीदने जा रहा था मृतक शाहिद
अस्पताल में मौजूद मृत युवक के पिता एकरामुद्दीन ने बताया कि वे बेतिया- नरकटियागंज पथ में कुड़ियाकोठी के समीप व्यवसाय करने के लिए एक दुकान का फर्निचर तैयार करवा रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनका बेटा शाहिद भी वहीं मौजूद था. दोपहर में बढ़ई ने कुछ सामान मंगाने के लिए कहा तो सामान लाने के लिए शाहिद बेतिया जा रहा था. इसी दौरान जब वह छावनी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो उसने देखा कि नवका टोला निवासी एक करीबी के पुत्र के साथ छावनी के कुछ लड़के मारपीट कर रहे थे. yaयह देख शाहिद उस बच्चे को बचाने चला गया जहां हमलावरों ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी.
खून देखे मौके से भाग खड़े हुए लोग
इधर, मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शाहिद एकराम को जब अपराधियों ने चाकू मारा तो उसके गले से खून का फव्वारा निकलने लगा. यह देख घटना स्थल पर मौजूद लोग उसकी मदद करने की जगह वहां से भागने लगे. वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भी वहां से भागने लगे. चाकू लगने के बाद शाहिद मौके पर ही गिर गया. इसी दौरान उसके गांव के शहबाज आलम व अफताब रास्ते से गुजर रहे थे. उन लोगों ने खून से लथपथ सड़क पर पड़े युवक को देखा तो उसकी मदद करने का प्रयास किया. इस दौरान खून से लथपथ चेहरा को गौर से देखने पर उन्हें मालूम चला कि मृत युवक उनके गांव का शाहिद एकराम है.
फुटबॉलर था शाहिद
शाहिद इकराम इंटर का छात्र व एक बेहतरीन फुटबॉल का खिलाड़ी था. वह बीते चार साल से पश्चिम चंपारण क्लब के लिए कई स्तरों पर फुटबॉल खेल रहा था. वह जिलस्तरीय कई टूर्नामेंट में अपने क्लब के लिए कई अवॉर्ड जीत चुका है. दिसंबर 2022 में भी शाहिद की बदौलत उसकी टीम ने भिलाई में हुए नैशनल यूथ लीग के अंडर-17 कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में उसने तीन मैचों में चार गोल दागे थे. जिसकी वजह से उसके टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर हुए सुब्रतो कप में भी उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जानकारी के अनुसार शाहिद अपने क्लब के लिए सेंटर फॉरवर्ड की पोजीशन से खेलता था.
परिवार में मचा कोहराम
शाहिद इकराम की मौत की खबर जब उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसी भी घर पर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना दे रहे हैं. इस हत्या के बाद से पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है.