13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया के मंदिर में नागपंचमी पर शिवलिंग से लिपटा रहा नाग, देखने के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

नागपंचमी के मौके पर एक शिवलिंग से नाग के लिपटे होने की खबर मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई. शिवलिंग के चारों और लिपटे हुए नाग को देखने के लिए करीब तीन घंटे तक लोगों की भीड़ जुटी रही. हर कोई अपने मोबाइल से इस नजारे को कैद करने में लगा था.

नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को भक्तिपूर्ण माहौल में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मनाया. मंदिरों में भक्त नाग देवता की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. नाग पंचमी के अवसर पर नाग के दर्शन को काफी शुभ माना जाता है. मंगलावर को ऐसा ही कुछ कुछ बेतिया के योगापट्टी में हुआ जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई. यहां लोगों ने नाग से लिपटा हुआ शिवलिंग देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नाग के शिवलिंग से लिपटे होने की खबर जब लोगों को लगी तो मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई.

तीन घंटे तक लगी रही लोगों की भीड़ 

शिवलिंग के चारों और लिपटे हुए नाग को देखने के लिए करीब तीन घंटे तक लोगों की भीड़ जुटी रही. हर कोई अपने मोबाइल से इस नजारे को कैद करने में लगा था. नागपंचमी के मौके पर हरपुरवा गांव में स्थित शीतला शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा के लिए यहां सुबह से ही श्रद्धालु पहुँच रहे थे. ऐसे में जब मंदिर पहुंचे लोगों ने शिवलिंग से नाग को लिपटा हुआ देखा तो खुश हो गए. तुरंत ही इस बात की जानकारी चारों तरफ फैल गई और फिर दूसरे गांव से भी लोग नाग के दर्शन के लिए आने लगे.

Also Read: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
अद्भुत संयोग माना जा रहा

नागपंचमी के मौके पर ऐसा नजारा दिखना श्रद्धालुओं द्वारा एक अद्भुत संयोग माना जा रहा है. खासकर महिलाओं का मानना है की भगवान की कृपा बरसी है. शिवलिंग में लिपटे हुए नाग के बीच में ही लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी और इस दौरान नाग भी कहीं नहीं गया और शिवलिंग में ही लिपटा रहा. करीब तीन घंटे तक मंदिर का माहौल कुछ ऐसा ही बना रहा. जिसके बाद नाग वहां से चला गया और फिर लोगों की भीड़ भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें