जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है. उन्होंने बताया कि पुलवामा के लाजूरा में सोमवार दोपहर में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं. दोनों बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं और पिता-पुत्र हैं.
आतंकियों ने पिता जाको चौधरी के दाहिने हाथ व पैर में गोली मारी है. पुत्र पटलेश्वर के दाहिने हाथ में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले आतंकवादियों ने रविवार की शाम पुलवामा के नौपोरा इलाके में दो गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी थी. दोनों पंजाब के रहने वाले थे.
जम्मू कश्मीर में बेतिया के दो मजदूरों को गोली मारने की खबर के बाद से यहां हड़कंप मच गया है. सूचना मिली है कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गैरकश्मीरियों को निशाना बनाते हुए बेतिया के दो मजदूरों को गोली मार दी, जिनकी हालत फिलहाल नाजुक बतायी जा रही है. दोनों को वहां की पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना की सूचना के बाद से कश्मीर में रह रहे अन्य मजदूरों के परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. उनके परिजन भी इस घटना से सहम गये हैं.
Also Read: बिहार विधान परिषद चुनाव: मतपेटी में बंद हुई 185 उम्मीदवारों की किस्मत, 7 अप्रैल को होगी वोटों की गिनती
बता दें कि इसके पहले भी आतंकवादियों ने गैरकश्मीरियों को निशाना बनाते हुए मजदूरों को गोली मारी थी. जिसके बाद से वहां से भारी संख्या में मजदूर वहां से लौटने लगे थे. बेतिया के भी काफी मजदूर वापस लौट आये थे. इधर, हालात कुछ सामान्य दिखने पर कुछ मजदूर वापस काम पर कश्मीर चले गये थे. जहां से अब तीन अप्रैल को पुलवामा के लिजोरा इलाके में आतंकियों द्वारा यहां के दो मजदूरों को गोली मारने की जानकारी मिली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन मजदूरों को गोली मारी गई है उनकी पहचान पातालश्वर कुमार और जोको चौधरी के रूप में हुई है. पातालश्वर के दाएं हाथ में गोली लगी है, जबकि जोको चौधरी के दाएं हाथ और पैर में गोली लगी है. फिलहाल जिनके परिजन कश्मीर में काम के सिलसिले में रहते हैं, उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है. माना जा रहा है कि एक बार फिर कश्मीर से जिले के मजदूरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.