15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल का आया फोर-जी सिम, मार्च से मिलेगी ग्राहकों को सेवा

भागलपुर : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीएसएनएल ने तय कर लिया है कि वह भी बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों को भागलपुर में हाई स्पीड 4-जी सेवा मार्च से ही उपलब्ध करायेगी. इसके मद्देजनर बीएचएनएल ने ग्राहकों के लिए 4-जी सिम मांगा लिया है. हालांकि, यह मार्च से ग्राहकों को मिलेगा. इधर, […]

भागलपुर : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीएसएनएल ने तय कर लिया है कि वह भी बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों को भागलपुर में हाई स्पीड 4-जी सेवा मार्च से ही उपलब्ध करायेगी. इसके मद्देजनर बीएचएनएल ने ग्राहकों के लिए 4-जी सिम मांगा लिया है. हालांकि, यह मार्च से ग्राहकों को मिलेगा. इधर, पहले चरण में भागलपुर सेंट्रल सहित कहलगांव, बांका व अमरपुर बाजार में करीब 17 बीटीएस (मोबाइल टावर) से फोर-जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की योजना है.

इसके बाद इसका क्षेत्र विस्तार करेगा. फोर-जी नेटवर्क से संबंधित उपकरण पहले ही आ चुका है, केवल इसका स्टॉलेशन होगा. इधर, फोर-जी नेटवर्क की सेवा शुरू होने से बीएसएनएल इंटरनेट में धीमी गति से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. बीएसएनएल के इस कदम से प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

फोर-जी सिम की कीमत 20 रुपये, मुफ्त में होगा सिम अपग्रेड : बीएसएनएल ने फोर-जी सिम मंगा लिया है, जिसकी कीमत 20 रुपये है. थ्री-जी सिम को फोर-जी सिम में अपग्रेड या स्वैप नि:शुल्क करेगा. मगर, यह अपग्रेड या स्वैपिंग कोई भी मार्च में करा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें