भागलपुर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव के वरदान राय के अपहृत बेटे शुभम कुमार की हत्या कर दी गयी. इंग्लिश चिचरौन पंचायत के कटेलिया बहियार में शनिवार को उसका शव मिला. शव को जलाने का प्रयास किया गया और गड्ढा खोदकर दफना दिया था. चप्पल और टी शर्ट से शव की पहचान हुई. शुभम का 28 मार्च को अपहरण कर लिया गया था. शनिवार को एसएसपी बाबू राम ने हिरासत में लिये गये लोगों से कड़ी पूछताछ की तो उसकी हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिली.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे क्षेत्र में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. वहीं हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हिरासत मे लिए गये लोगों से भी पूछताछ जारी है. अकबरनगर थाना में कई थाने की पुलिस के साथ बीडीओ व सीओ कैंप कर रहे हैं. इससे पहले एसएसपी ने अकबरनगर थाना में घंटों पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. देर रात एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी व कई थाने की पुलिस के साथ अकबरनगर के लिए रवाना हुए.
अकबरनगर थाना क्षेत्र में हुए अपहरणकांड व हत्या मामले में पकड़े गये युवक राजकुमार राय को पुलिस ने संदेह के आधार पर विगत दिनों हिरासत में लिया था. उक्त मामले में हिरासत में लिये गये युवक के पिता कृष्ण शंकर राय व परिजनों ने भागलपुर पहुंच डीआइजी व एसएसपी से मिले. उन्होंने अपने बच्चे को निर्दोष बताया और कहा कि पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से तीन दिनों से मेरे बेटे को हिरासत में ले रखा है. इस संबंध में उन्होंने दोनों ही अधिकारियों को आवेदन भी दिया.
Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो मंजिले घर में बन रही थी देसी शराब, छापेमारी में तस्कर धराया, पत्नी फरार
इधर, शव मिलने की खबर पर शुभम के परिजन और ग्रामीण अकबरनगर थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे. एसएसपी और डीएसपी ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. घटनास्थल से कई साक्ष्य पुलिस ने बरामद किये हैं. हंगामा को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan