20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में जदयू विधायक की गाड़ी वन-वे नियम तोड़कर जबरन निकलने लगी, दारोगा ने रोककर वापस लौटाया

भागलपुर में इस समय नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू है. ट्रैफिक को वन वे सिस्टम से सही करने की कोशिश की जा रही है. सोमवार को जदयू विधायक मनोज यादव की गाड़ी को बैरिकेडिंग हटाकर पार कराया जाने लगा.

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भागलपुर पुलिस के दो चेहरे देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ कचहरी चौक पर पिछले तीन-चार दिनों से सख्ती बरती जा रही है, तो दूसरी तरफ तिलकामांझी और घूरन पीर बाबा चौक पर पुलिस पदाधिकारियों ने उल्लंघनकारियों को खुली छूट दे रखी है. सोमवार को कचहरी चौक पर अपने काफिले के साथ जा रहे बेलहर विधायक मनोज यादव के गार्डों ने गाड़ी से उतर कर बैरिकेडिंग हटा नो इंट्री में पुलिस लाइन रोड में जाने लगे.

लंबे बहस के बाद विधायक की गाड़ी लौटी वापस

कचहरी चौक पर प्रतिनियुक्त एएसआइ लाल बाबू अन्य ट्रैफिक सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और विधायक जी के सरकारी गार्डों को फटकार लगाते हुए गाड़ियों को रोक दिया. करीब 10 मिनट तक बहस करने के बाद विधायक की गाड़ी सहित उनके काफिले में मौजूद गाड़ियों को वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ तिलकामांझी चौक पर बैरिकेडिंग लगाने के बावजूद दो व चार चक्का वाहनों ने जम कर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन किया.

तिलकामांझी चौक पर पुलिस की लापरवाही

बेतरतीब गाड़ियों के पार करने के दौरान बैरिकेडिंग के पास तिलकामांझी चौक पर दिन भर परिचालन बाधित होने की स्थिति बनी रही. इसे देखने का वाला कोई नहीं था. तिलकामांझी चौक पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मी खुद को गर्मी से बचाते हुए महावीर मंदिर के पास पेड़ की छांव में बैठ उल्लंघन को देखते रहे. कमोबेश यही स्थिति घूरन पीर बाबा चौक स्थित बैरिकेडिंग पर भी रही.

Also Read: UPSC Result 2021: बिहार के कटिहार निवासी अमन ने बगैर किसी कोचिंग की सहायता लिए मारी बाजी, मिला 88वां रैंक
वन-वे का प्रयोग

बता दें कि भागलपुर में जाम की समस्या से आम लोग रोज जूझते रहे हैं. इधर जाम से राहत के लिए प्रशासन ने वन-वे नियम लागू कर दिया गया है. कचहरी चौक से घूरनपीर बाबा चौक की ओर गाड़ियों को आने की इजाजत है लेकिन घूरनपीर बाबा चौक से वाहनों को कचहरी चौक होते हुए तिलकामांझी की ओर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे ही प्रयोग कई जगहों पर किये गये हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें