13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: आंधी-तूफान में 1.32 लाख वोल्ट के 17 टावर गिरे, बांका से बिजली लेकर की जा रही आपूर्ति

Bhagalpur: एक लाख 32 हजार वोल्ट की संचरण लाइन (ट्रांसमिशन) के 17 टावर गुरुवार को आये आंधी-तूफान में गिर गये हैं. सभी टावरों को दुरुस्त करने में सात दिन का समय लग सकता है.

Bhagalpur: एक लाख 32 हजार वोल्ट की संचरण लाइन (ट्रांसमिशन) के 17 टावर गुरुवार को आये आंधी-तूफान में गिर गये हैं. इनमें सबौर से कहलगांव के बीच 4 टावर, कहलगांव से गोराडीह के बीच 7 टावर और सुल्तानगंज से हवेली खड़गपुर के बीच 6 टावर शामिल हैं. सभी टावरों को दुरुस्त करने में सात दिन का समय लग सकता है. शुक्रवार को टावर को हटाने का काम शुरू हो गया है.

Also Read: Munger: मां-पिता की हैवानियत, बेटे को अपने पास रखा, चार बेटियों को पंजाब से भगाया बिहार
बांका से बिजली लेकर भागलपुर को की जा रही बिजली की आपूर्ति

इधर, बांका से बिजली लेकर सिटी को आपूर्ति की जा रही है. वैकल्पिक स्रोत बांका के ट्रांसमिशन लाइन से सिटी को बिजली मिल रही है. शुक्रवार देर शाम 85 मेगावाट तक शहर में आपूर्ति करने के लिए पावर सब स्टेशनों को बिजली दी जा रही थी. इधर, यह बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर टावर गिरा है, वहां दोबारा टावर खड़ा किया जायेगा. फिलहाल सबौर और सुल्तानगंज ग्रिड को बांका पावर ग्रिड से बिजली मिल रही है.

Also Read: Flood: बाढ़ को लेकर तटबंधों का निर्माण कार्य जोरो पर, मानसून पूर्व पूरा होगा कटाव निरोधक कार्य
बरारी पावर सब स्टेशन : घंटे भर में चार बार ब्रेकडाउन हुआ मेनलाइन

बरारी पावर सब स्टेशन पूरी रात बंद रहने के बाद तीन बजे बिजली चालू हुई, तो इसके एक घंटे के अंदर चार बार मेनलाइन ब्रेकडाउन हुआ. गुरुवार रात 3.05 बजे पावर फेल किया, तो इसके आठ मिनट बाद किसी तरह से चालू कराया. मगर, ठीक 23 मिनट के बाद फिर से यह लाइन फेल हो गया. सुबह 3.45 बजे लाइन को चालू कराया, तो फिर पांच मिनट में ही बिजली ठप हो गयी. सुबह 4.08 बजे बिजली चालू हुई और 20 मिनट भी नहीं टिकी. सुबह 4.28 बजे बजे लाइन फेल हो गया. इस बार 3.37 घंटे तक पावर सब स्टेशन की बिजली फेल रही. सुबह 8.05 बजे बिजली चालू हो सकी.

Also Read: Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन 22 से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें