22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, कार लेकर भागने वाले चालक सहित दो को पुलिस ने दबोचा

खगड़िया के पप्पू भगत हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में नामजद अभियुक्त टिंकू यादव का बहनोई पीरपैंती के खवासपुर का रहने वाला प्रेम रंजन यादव और हत्यारों को एक्सयूवी कार से लेकर भागने वाला चालक पीरपैंती के ही मधुवन टोला का रहने वाला कैलाश यादव शामिल है. मामले में दोनों अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हत्याकांड का राज खोलने को लेकर हुई गिरफ्तारी की जानकारी देने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

खगड़िया के पप्पू भगत हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में नामजद अभियुक्त टिंकू यादव का बहनोई पीरपैंती के खवासपुर का रहने वाला प्रेम रंजन यादव और हत्यारों को एक्सयूवी कार से लेकर भागने वाला चालक पीरपैंती के ही मधुवन टोला का रहने वाला कैलाश यादव शामिल है. मामले में दोनों अप्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हत्याकांड का राज खोलने को लेकर हुई गिरफ्तारी की जानकारी देने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

इस दौरान उन्होंने घटना के दिन से लेकर अब तक पुलिस द्वारा मामले में की गयी कार्रवाई सहित मामले में जब्त सामान की जानकारी और दर्ज किये गये दो कांडों की जानकारी भी दी. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर तीन नंबर गुमटी के समीप शुक्रवार यानी 4 दिसंबर को हथियारबंद अपराधियों ने खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित बंदेहरा गांव के मुखिया पति सह जदयू नेता राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. अबतक की पुलिस जांच में कुल 15-17 लोगों के हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आयी है.

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 4 दिसंबर की शाम में हुई गोली की घटना में दो लोगों की मौत हुई थी. इसमें बंदेहरा गांव के मुखिया पति राजेश कुमार रमण और हत्याकांड में शामिल मुंगेर के हर्दियाबाद निवासी रतन साह की मौत हो गयी थी. कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसके सुधांशु, जोगसर ओपी प्रभारी एसआइ अजय कुमार अजनबी, औद्योगिक थानाध्यक्ष एसआइ राज रतन, पीरपैंती थानाध्यक्ष एसआइ राकेश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष एसआइ ब्रजेश कुमार, बाइपास टीओपी प्रभारी एसआइ अमित कुमार, डीआइयू प्रभारी एसआइ कौशल कुमार भारती सहित डीआइयू के कर्मियों और चीता दल के जवानों को शामिल किया गया है.

उक्त घटना की जांच करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से भागने वाली एक्सयूवी कार (बीआर 10 वी 0005) की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की. उक्त एक्सयूवी कार के खवासपुर में रहने वाले नामजद अभियुक्त टिंकू यादव के बहनोई और गांव के डीलर प्रेम रंजन यादव के घर घटना से पहले और घटना के बाद आने की जानकारी मिली.

Also Read: मुंगेर से मिले AK-47 मामले में NIA ने गया में मारा छापा, एक गिरफ्तार

पुलिस ने गांव में ही छापेमारी कर पहले प्रेम रंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार को देवघर रूट से बरामद कर लिया. कार लेकर भाग रहे चालक कैलाश यादव की भी गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ के दौरान प्रेम रंजन यादव ने बताया कि घटना से ठीक एक दिन पहले हत्याकांड में शामिल कौशल यादव, बबलेश यादव और भागलपुर शहरी क्षेत्र के रहने वाले दो अन्य युवक उनके घर आये थे. जहां उन्होंने हत्याकांड की योजना बनायी.

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कौशल और बबलेश दोबारा उनके घर पहुंचे. जहां वे रात भर रुकने के बाद सुबह भाग गये. वहीं कौशल और बबलेश के कहने पर उन्होंने चालक कैलाश यादव से कार को देवघर भेजा था. प्रेम रंजन यादव ने इस बात की भी पुष्टि की है कि टिंकू सहित कई अन्य अपराधी घटना के षडयंत्र में शामिल हैं. पुलिस को उसने हत्याकांड से जुड़े कई अन्य लोगों के भी नाम बताये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें