13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: बाल विधानसभा सत्र 28 को, कार्यक्रम में शामिल होंगे विजय कुमार सिन्हा, आज से प्रशिक्षण शुरू

Bhagalpur: बाल संसद की तर्ज पर जिला स्कूल में 28 मई को बाल विधानसभा सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चे ही सरकार और विपक्ष की भूमिका में होंगे.

Bhagalpur: बाल संसद की तर्ज पर जिला स्कूल में 28 मई को बाल विधानसभा सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चे ही सरकार और विपक्ष की भूमिका में होंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए आज 24 मई से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

कार्यक्रम में शामिल होंगे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा

शहर के जिला स्कूल में आयोजित होनेवाले बाल विधानसभा सत्र को लेकर डीईओ संजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि 28 मई को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का कार्यक्रम है. कार्यक्रम में बच्चे ही विधानसभा सत्र में भाग लेंगे. बच्चे ही एमएलए, मंत्री और विपक्ष की भूमिका में होंगे.

विधानसभा के उपसचिव के निर्देश पर आयोजित किया गया है कार्यक्रम

बाल विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर जिला स्कूल में रिहर्सल कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें करीब छह दर्जन से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे. नयी पीढ़ी को जागरूक करने और लोकतंत्र व संसदीय प्रणाली से रूबरू कराने के लिए 28 मई को बाल विधानसभा सत्र का आयोजन किया जा रहा है. बिहार विधानसभा के उप सचिव के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

छह विद्यालयों के छात्र-छात्रा लेंगे भाग

इंटर स्तरीय जिला स्कूल में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में जिले के छह विद्यालयों राजकीय इंटर स्तरीय कन्या विद्यालय भागलपुर, मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय भागलपुर, रामकृष्ण मध्य विद्यालय भागलपुर, मध्य विद्यालय जगदीशपुर के छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म में आने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, राजकीय इंटर स्तरीय कन्या विद्यालय भागलपुर और मोक्षदा बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भागलपुर से सौ-सौ छात्राएं शामिल होंगी.

विधानसभा की तर्ज पर पूछे जायेंगे तारांकित और अल्पसूचित प्रश्न

कार्यक्रम में विधानसभा की तर्ज पर तारांकित और अल्पसूचित प्रश्न आदि पूछे जायेंगे. साथ ही महत्वपूर्ण विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाया जायेगा. सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री की भूमिका वाले छात्र उन प्रश्नों का जवाब देंगे. एक छात्र अध्यक्ष की भूमिका में होगा, जो सदन की कार्यवाही का संचालन करेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संसदीय प्रणाली की जानकारी एक्टिविटी मोड में देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें