Bhagalpur: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के उधाडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में पशु चरा रहे रंजीत कुमार सिंह के पुत्र श्रवण कुमार (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने एक हमलावर पंकज कुमार उर्फ पप्पू साह को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से वह बेहोश हो गया तो लोगों ने उसे मृत समझ कर झाड़ी में फेंक दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष लालबहादुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पिटाई से जख्मी युवक को झाड़ी से बेहोशी की अवस्था में बरामद किया. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया और पिटाई से जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस सुरक्षा में उसे मायागंज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी.
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे उधाडीह के कई लोग बहियार में पशु चरा रहे थे. तभी कटहरा पंचायत के रघुचक अंधार के साह टोला के कई लोग आ धमके और पशु चरा रहे लोगों पर गोलीबारी करने लगे. श्रवण को मुंह में गोली लग गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर जब हमलावर भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ा. रघुचक अंधार के साह टोला निवासी पंकज कुमार उर्फ पप्पू साह नामक हमलावर उनके हाथ आ गया, जिसकी जमकर धुनाई कर दी गयी.
Also Read: सृजन घोटाला बिहार: मुख्य अभियुक्त मनोरमा देवी के बेटा-बहू को नहीं ढूंढ सकी CBI, फिर एकबार खोज शुरू !
ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रंजीत कुमार सिंह अपने पशुओं को विवादित जमीन पर ही चरा रहा था. इस बीच श्रवण वहां पहुंचा और पिता को घर भेज दिया. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने वहां पहुंच कर घटना को अंजाम दिया. इस घटना से गांव में तनाव है. पुलिस कैंप कर रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan