24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: क्या भागलपुर में लगातार हो रहे बम ब्लास्ट का है आतंकी कनेक्शन? जांच में जुटी ATS की टीम

भागलपुर के नाथनगर में 5 दिनों के अंदर 3 बम धमाके हुए. जिसमें मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गयी. एक के बाद एक बम धमाकों से इलाके में दशहत है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है तो आतंकी कनेक्शन का पता करने भी ATS जुटी है.

भागलपुर का नाथनगर इलाका इन दिनों चर्चे का विषय बना हुआ है. पांच दिनों के अंदर में एक के बाद एक तीन बम ब्लास्ट की घटना ने एक मासूम समेत दो लोगों को मौत की नींद में सुला दिया. जिसके बाद इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं वहीं पूरे मामले की जांच अब बिहार पुलिस के आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भी शुरू कर दी है.

भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के अंदर पिछले 5 दिनों में अलग-अलग जगहों पर तीन बम विस्फोट की घटना घटी है. सोमवार को मकदूम साह लेन में एक टिफिन बम के विस्फोट करने से मासूम की मौत हो गयी. जिसके बाद इलाके में दशहत ही नहीं बल्कि आक्रोश भी है. यहां बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि लोगों की मानें तो सोमवार रात को भी बम की आवाज इलाके में गूंजी थी. लोगों ने अपने घरों के खिड़की और दरवाजे डर से बंद कर लिये.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भागलपुर में लगातार हो रहे इन बम धमाकों की जांच करने अब बिहार पुलिस का आतंक निरोधक दस्ता भी पहुंच चुका है. हालांकि अभी तक के जांच में कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिला है. डॉग स्कॉयड की टीम भी मामले की जांच कर रही है. वहीं सीटी एसपी ने बताया कि मंगलवार से यहां सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के ऊपर भी लोग अब आरोप लगाने लगे हैं कि पुलिस के खुफिया तंत्र अब फेल हो चुके हैं. इसलिए बम से जुड़ी जानकारी से शायद पुलिस भी अंजान रहने लगी है.

Also Read: नाराज किन्नरों ने राबड़ी आवास से लालू को किया याद तो वर्चुअल तरीके से जुड़े राजद प्रमुख, खुश होकर लौटे किन्नर

नाथनगर में बम के लगातार मामले सामने आए तो अब बम निरोधक दस्ते को भागलपुर में तैनात किया गया है. टीम को कुछ दिन जिले में ही रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं जगदीशपुर के सैदपुर बहियार में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने दो युवकों को बम ले जाते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक के पास से दो देसी बम बरामद किये गये. भागलपुर में अब लोगों के बीच एक भय बना हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें