19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख के लिए दोस्त ने ही कर दी हत्या, पत्नी का आरोप, मामला दर्ज

सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर गांव निवासी सन्नी कुमार की हत्या मामले में बुधवार को नये तथ्यों का पता चला. सन्नी की पत्नी संजना देवी ने हत्या के पीछे पांच लाख रुपया का लेन-देन बताया. उसके बयान पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस हत्याकांड में दासपुर पंचायत मुखिया, सन्नी के दोस्त प्रभु यादव, योगेश यादव और गायत्री देवी पर आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर गांव निवासी सन्नी कुमार की हत्या मामले में बुधवार को नये तथ्यों का पता चला. सन्नी की पत्नी संजना देवी ने हत्या के पीछे पांच लाख रुपया का लेन-देन बताया. उसके बयान पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस हत्याकांड में दासपुर पंचायत मुखिया, सन्नी के दोस्त प्रभु यादव, योगेश यादव और गायत्री देवी पर आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पत्नी ने कहा- दोस्त के साथ ठेकेदारी का काम करता था सन्नी

संजना देवी ने पुलिस को बताया की पति सन्नी अपने दोस्त प्रभु के साथ मिल कर ठेकेदारी समेत अन्य काम करते थे. प्रभु ने कुछ माह पहले पांच लाख रुपया बतौर कर्ज लिया था. रुपया देने समय हम लोगों ने किसी तरह का लिखित नहीं लिया. अंत में जब सन्नी प्रभु से रुपया मांग रहा था तो वह बार बार बहाना बना रहा था. 15 दिसंबर शाम चार बजे दासपुर गांव का प्रभु यादव और हसनचक निवासी योगेश यादव हमारे घर के पास आये. सन्नी को बाइक पर बैठा कर अपने साथ लेकर गया.

रुपया वापस नहीं करने को लेकर बराबर होता था सन्नी से झगड़ा

प्रभु रुपया वापस नहीं कर रहा था तो इस बात को लेकर बराबर सन्नी से झगड़ा होता था. इसके अलावा दासपुर पंचायत के मुखिया संजय चौधरी से भी ठेकेदारी के पैसे को लेकर अनबन सन्नी से हो रहा था. मुखिया ने रुपया के लिए कई बार पति को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं रुपया मांगने पर प्रभु यादव की पत्नी गायत्री देवी ने भी धमकी सन्नी को दिया था.संजना ने आरोप लगाया कि प्रभु यादव, योगेश यादव, गायत्री देवी और दासपुर पंचायत के मुखिया संजय चौधरी ने साजिश के तरह सन्नी की हत्या कर दी.

अपने बहनोई को मारा था सन्नी ने गोली

सन्नी भी आपराधिक छवि का था. कुछ माह पहले इसने बांका शंभूगंज निवासी धनंजय कापरी जो सन्नी का बहनोई है, को गोली मार दिया था. गोली चलने से धनंजय घायल हो गया था. इस मामले में सन्नी को जेल जाना पड़ा था. वहीं पूर्व में इसका स्थानीय नेता से मारपीट हुआ था. जिसका मामला थाना में दर्ज किया गया था. सन्नी के बारे में बताया जा रहा है कि यह पंचायत वार्ड सचिव संघ शाहकुंड का अध्यक्ष था. इसके पास से पुलिस को संगठन के कई कागजात भी मिले.

Also Read: फर्जी तरीके से नौकरी पाए नियोजित शिक्षकों की बढ़ेगी परेशानी, निगरानी विभाग ने जांच के लिए मांगा प्रमाणपत्रों का फोल्डर
घटना स्थल से मिला प्रभु का बाइक

जिस जगह पर सन्नी का शव पुलिस ने बरामद किया था. वहीं पर प्रभु का बाइक भी मिला. जिसके बाद शक की सूई सीधे प्रभु पर चला गया. सुबह पुलिस के सामने पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी दे दी. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गोद में बच्चा लेकर रोती पत्नी का हाल था बुरा

सन्नी की पत्नी संजना दोपहर करीब बारह बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंची. इसके गोद में दो साल का बेटा था. संजना लगातार रो रही थी तो गोद में बच्चा अपनी मां को देखे जा रहा था. रोती संजना कहती रही कि दोस्त ऐसा काम कर देगा कभी सोचा नहीं था. घर आना जाना था. 24 घंटे सन्नी और प्रभु साथ रहते थे. अंत में यह ऐसा सांप निकला तो पति को डंस गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें