14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Bihar: बिना मास्क ग्राहक दिखने पर दुकान होंगे बंद, युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश

जिस दुकान में ग्राहक बिना मास्क के दिखे, उस दुकान को उसी समय तीन दिनों के लिए बंद कराया जायेगा, साथ ही दंड भी वसूला जायेगा. जिस वाहन में बिना मास्क के लोग बैठे दिखेंगे, उसे तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

जिस दुकान में ग्राहक बिना मास्क के दिखे, उस दुकान को उसी समय तीन दिनों के लिए बंद कराया जायेगा, साथ ही दंड भी वसूला जायेगा. जिस वाहन में बिना मास्क के लोग बैठे दिखेंगे, उसे तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने इस पर सख्त निर्देश जारी किया है. मास्क उपयोग अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने कहा है. इसके साथ अभियान का नेतृत्व करने के लिए सभी अनुमंडल में एक-एक टीम का गठन कर दिया गया है. जिला स्तर पर टीम पहले से ही गठित है, जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह हैं.

जिला स्तर पर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मृत्युंजय कुमार को बनाया गया है. इनकी अनुपस्थिति में वरीय उपसमाहर्ता शीलिमा कुमारी कार्य करेंगी. टीम का काम विभागीय पत्रों को सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल को भेजना है. इसके अलावा वरीय प्रभारी पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करना है.

Also Read: जमुई में हत्याओं का दौर चलाने की योजना बना रहे नक्सली को किया गया गिरफ्तार

सदर अनुमंडल में गठित कोषांग का नेतृत्व वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, कहलगांव अनुमंडल में गठित कोषांग का नेतृत्व वरीय उपसमाहर्ता मो मोइज जिया और नवगछिया अनुमंडल में गठित कोषांग का नेतृत्च वरीय उपसमाहर्ता शैलेंद्र कुमार करेंगे. इनका काम अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा, सफाई व्यवस्था, फेस मास्क के लिए लोगों को प्रेरित करना भी होगा.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें