13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में 39 जगहों पर बनेगा अस्पताल, फंड भी मिले, लेकिन जमीन नहीं मिल रही तो मामला लटका

भागलपुर जिले में 39 स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण मामला लटक गया है. जानिये किन जगहों पर लगा है पेंच और क्या है इसकी वजह...

भागलपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. सरकार ने इसके लिए फंड कार्य एजेंसी को उपलब्ध करा दिया है. जिले में 39 स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण मामला लटक गया है.

कई बार दिया जा चुका आदेश

जिस प्रखंड में अस्पताल बनना है, वहां के वर्तमान चिकित्सा पदाधिकारी जमीन उपलब्ध कराने में हाफ रहे हैं. जबकि सिविल सर्जन अंचलाधिकारी से मिल कर जमीन उपलब्ध कराने का आदेश कई बार दे चुके हैं. जमीन को लेकर निर्माण एजेंसी बीएमएससीएल पटना के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है. इसमें एजेंसी ने जमीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

अस्पताल के लिए हो चुका हैं टेंडर, जमीन बन रही बाधा

बीएमएससीएल पटना के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि प्रत्येक विस क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत होने के बाद योजना को पूरा करने के लिए निविदा कर काम आवंटित कर दिया गया है. योजना की समीक्षा की गयी, तो पता चला कि जमीन की वजह से काम शुरू नहीं कराया गया है.

Also Read: पड़ताल: बिहार के कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में ODF योजना पर ‘लापरवाही का ताला’, शौचालय की देखें हकीकत
जिले में 39 जगहों पर होना है निर्माण, आठ का काम शुरू

सरकार ने जिले में 39 स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मंजूरी दी है. इसमें 18 स्वास्थ्य केंद्रों ने जमीन एजेंसी को उपलब्ध करा दिया है, लेकिन 21 केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसमें आठ जगहों पर कार्य एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है. जिले में 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, छह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना है.

पत्र मिलने के बाद सीएस ने दिया निर्देश

डीएम से पत्र मिलने के बाद सीएस डॉ उमेश शर्मा ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी को एक बार फिर से आदेश दिया है. अपने निर्देश में इन्होंने कहा है कि जमीन उपलब्ध कराने के लिए मौखिक एवं लिखित आदेश कर्इ बार दिया जा चुका है. इसके बाद भी लापरवाही सामने आ रही है. एेसे में सभी जमीन को लेकर जो रिपोर्ट अब तक है, उसे लेकर आये आैर डीएम के सामने खुद उसे रखे. डीएम इस मामले की खुद से जांच करेंगे.

जमीन को लेकर हैं कई समस्याएं

नाथनगर विस क्षेत्र में पांच नये अस्पताल का निर्माण किया जाना है. इसमें जमीन को लेकर कई समस्याएं हैं. इसमें जमीन पर्याप्त नहीं है, अतिक्रमण है, तो कहीं जमीन उपलब्ध नहीं है. बिहपुर में चार स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है, यहां दो जगह जमीन कम है, तो एक जगह अतिक्रमण है तो एक प्रभारी ने जमीन के लिए सीओ से आग्रह किया है.

गोपालपुर, कहलगांव, पीरपैंती व सुलतानगंज का हाल

गोपालपुर में चार जगह नये केंद्र का निर्माण होना है. जिसमें दो जगह जमीन कम है एक की जमीन पर पानी भरा है, तो एक जगह अतिक्रमण है. पीरपैंती में तीन नये स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. इसमें तीन जगह के प्रभारी ने सीओ को जमीन के लिए लिखा है तो एक जगह अतिक्रमण है. कहलगांव व सुलतानगंज में पांच जगह नये भवन का निर्माण होना है. इसके लिए प्रभारी ने सीओ को जमीन के लिए पत्र लिखा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें