Bihar: असामाजिक तत्वों द्वारा परबत्ती स्थित काली मंदिर पर रोड़ेबाजी करने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के द्वारा समाहरणालय गेट के समीप तीन दिनों से अनशन व उपवास कार्यक्रम किया जा रहा था. गुरुवार की देर रात कई थाना की पुलिस सहित बड़ी संख्या में जवान मौके पर पहुंचे. अनशन स्थल से रोहित पांडे सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठा लिया गया. रोहित पांडे को उठाने के क्रम में उनके साथ धरना पर बैठे कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
लाठी चार्ज के दौरान घटना कवर कर रहे इलेक्ट्रानिक चैनल व यूटूयब के पत्रकार की भी पिटाई पुलिस के द्वारा कर दी गयी. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. लाठीचार्ज में कई लोगों को चोटें आयी है. पुलिस ने रोहित पांडे को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. जबकि करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर जोगसर थाना में रखा गया. घटना के बाद से भाजपा नेताओं में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने अनशन स्थल से चौकी, गद्दा सहित बाइक आदि को भी जब्त कर लिया और अपने साथ ले गयी. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में लिया जाने पर देर रात भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. हिरासत में लिये गये कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्ताओं को सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, कार्रवाई का विरोध करते हुए भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहले जोगसर थाना और फिर सदर अस्पताल पहुंचे. रोहित पांडे की जांच डॉक्टरों से करायी गयी. वहीं देर रात को फिर से सड़क पर ही तमाम कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए.
पुलिस ने दुर्व्यवहार किया – रोहित पांडे
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि सामाजिक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार करना कहीं से उचित नहीं है. पुलिस की मंशा पर शक है. सदर अस्पताल में उनका जांच किया गया. चिकित्सक ने सारा कुछ सामान्य बताया है. इसके बाद भी उन्हें पुलिस के पहरे में रखा जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार करे, या अनशन स्थल पर ले जाये. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तरह उनके साथ बर्बरता बरता है. इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं.
भागलपुर में असामाजिक तत्वों के द्वारा काली मंदिर मंदिर पर रोड़ेबाजी करने के खिलाफ में भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के द्वारा अनशन व उपवास 3 दिनों से चल रहा था जिसे आज पुलिस ने देर रात अंधेरे में लाठी-डंडों के बल पर अनशन तुड़वाने का काम किया है और गिरफ्तार किया है. इसकी मैं घोर निंदा करता हूं. बिहार पुलिस पूरी तरह से तुष्टिकरण कर रही है. जहां शांतिपूर्ण तरीके से अनशन पर बैठे लोगों पर लाठीचार्ज करते हैं. वही, गुंडा व असामाजिक तत्वों को बचाने का काम करती है. अगर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं होती है, तो चरणबद्ध तरीके से पूरे भागलपुर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा .
अर्जित शाश्वत चौबे, भाजपा नेता
”अभी गिरफ्तारी नहीं की गयी है. डाक्टरों ने रिपोर्ट दिया था कि अनशनकारी के स्वास्थ्य हालात ठीक नहीं है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल शिफ्ट किया गया है. मामले में किसी भी उल्लंघनकारी को नहीं बख्सा जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर नजर रख रही है. जिन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. हर हाल में शहर में शांति और विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस दृढ़ संकल्पित है.”
– आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर.
भागलपुर कचहरी चौके पर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहे भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे रोहित पाण्डेय की हालत गुरुवार को बिगड़ गयी. वह परबत्ती बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव की घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी किसी भी उपद्रवियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
डॉक्टरों की टीम के चेकअप के बाद पता चला कि उनका बीपी और शुगर काफी लो हो चुका है. रोहित पाण्डेय ने कहा कि यह आमरण अनशन है जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है. हम अपनी जान का ख्याल नहीं करेंगे. प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. नवगछिया में बेटी की आंख फूटती है तो भागलपुर में पथराव किया जाता है, ऐसे कई घटना आए दिन होते रहते हैं लेकिन प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करती है.
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि तुष्टीकरण वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आंदोलन करता रहेगा. अनशन पर पहुंचकर विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने भी अपना समर्थन जताया. गुरुवार को कहलगांव , पीरपैंती व सुल्तानगंज समेत अन्य जगहों पर भी अनशन के समर्थन में पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया.