13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: मानसून से पहले बारिश व आंधी ने उड़ाए शेड और छप्पर, 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे रही हवा की रफ्तार

आंधी व झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. वहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने से शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ टूट कर गिरे. वहीं सड़क के किनारे बने अस्थाई दुकानों के शेड टूट कर उड़ गये. विभिन्न मुहल्लों के मकानों के छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गये.

भागलपुर: मानसून के आगमन से पहले मंगलवार देर शाम सवा आठ बजे शहर में अचानक चली धूल भरी आंधी व झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. वहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने से शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ टूट कर गिरे. वहीं सड़क के किनारे बने अस्थाई दुकानों के शेड टूट कर उड़ गये. विभिन्न मुहल्लों के मकानों के छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गये. पेड़ की टहनियां टूट कर गिरने से कई जगह बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गये. इस कारण शहर में बिजली आपूर्ति व यातायात बाधित हो गया. पुलिस लाइन की तरफ सैंडिस कंपाउंड के सामने लगे कई पेड़ की शाखाएं टूट कर सड़क पर बिखर गयीं. यही स्थिति बरारी रोड, विश्वविद्यालय क्षेत्र समेत शहर के अन्य इलाकों में रही.

हल्की बारिश में जल-जमाव जैसी स्थिति

शहर में आधे घंटे तक करीब 20 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है. हल्की बारिश में ही शहर के आदमपुर, भोलानाथ पुल, लोहापट्टी, हड़िया पट्टी, डिक्शन मोड, स्टेशन रोड समेत शहर के विभिन्न इलाकों में जल-जमाव हो गया. बारिश समाप्त होने के बाद बाजारों व अन्य जगहों पर फंसे सैकड़ों लोग अपने घर जाने के लिए परेशान रहे. इसके अलावा साहेबगंज, आदमपुर समेत अन्य पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गये हैं. यहां पर भी जल-जमाव समेत सड़क पर कीचड़ फैल गया है. इधर, तेज आंधी व बारिश के कारण खेतों में लगी फसल व बाग में लगे आम को काफी नुकसान पहुंचा.

Also Read: Bihar News: सुपौल में स्कूटी और बाइक में भयानक टक्कर, दो युवकों की मौत, दो लोग घायल
नेपाल व कोसी होकर भागलपुर पहुंचा तूफान

मंगलवार शाम को भागलपुर जिले में नेपाल की तराई में विकसित हुए बादलों का झुंड कोसी रीजन होकर भागलपुर जिले में प्रवेश किया. दरअसल, दिनभर तेज धूप के कारण पूर्व बिहार में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया. खाली जगह को भरने के लिए तराई हिस्से चली तेज हवा पूर्व बिहार पहुंचते ही तूफान में परिवर्तित हो गया. तूफान भागलपुर से होकर बांका व संताल परगना की ओर निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें