Bhagalpur Rajdhani Express News: रेल मंत्रालय ने आखिरकार भागलपुर के लोगों की पुरानी मांग पूरी कर दी है. अब राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलेगी. अगरतला से आनंद विहार (नयी दिल्ली) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब भागलपुर व जमालपुर में भी होगा. इस ट्रेन से दिल्ली के साथ भागलपुर के लोगों को नॉर्थ इस्ट जाने में भी सुविधा होगी. गुरूवार को रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के भागलपुर होकर चलाने की स्वीकृति देते हुए समय सारिणी के साथ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ट्रेन नंबर 20501 सोमवार को 15.45 बजे अगरतला से चलेगी. वहीं गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी व मालदा होकर ट्रेन मंगलवार की शाम 18.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यहां पर ट्रेन पांच मिनट रुकेगी. 19.25 बजे यह जमालपुर में दो मिनट के लिए रुकेगी. यह ट्रेन बुधवार को सुबह 10.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन नंबर 20502 बुधवार शाम 19.50 बजे खुलेगी. कानपुर व डीडीयू, पटना होकर गुरुवार को ट्रेन जमालपुर 11.35 बजे और भागलपुर 12.35 बजे पहुंचेगी. भागलपुर में पांच मिनट का स्टाॅपेज रहेगा.
अगरतला- भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस को स्वीकृति मिलने के बाद अब लोगों को इसके शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस भागलपुर से राजधानी ट्रेन के सफर की सुविधा यात्रियों को दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 से मिल सकती है. हालांकि रेलवे की ओर से इसे लेकर अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी गयी है. बता दें कि भागलपुर को राजधानी का सौगात पहले ही मिला हुआ है. लेकिन यह ट्रेन नवगछिया रूट की थी. अब भागलपुर जंक्शन से राजधानी पकड़कर दिल्ली और अगरतला का सफर कर सकेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर वासियों की मांग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों का सपना साकार हो गया है. भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्री से उन्होंने हर मुलाकात में मांग की थी. शाहनवाज ने कहा है कि भागलपुर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही गंगा पर समानांतर पुल और फोरलेन सड़कों की सौगात दी है. नवगछिया में पहले ही से राजधानी एक्सप्रेस रुक रही है. अब भागलपुर के रास्ते भी राजधानी का परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को सुविधा होगी और इलाके की आर्थिक तरक्की भी बढ़ेगी.
वहीं भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने भी इसे लेकर खुशी जाहिर की और भागलपुर के लोगों को बधाई दी है. सांसद अजय मंडल ने कहा कि 21 साल से ये मांग थी कि दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिले. अब रेलवे बोर्ड ने इसे मान लिया है. भागलपुर रूट से इस ट्रेन को चलाने की स्वीकृति मिल गयी. सांसद ने कहा कि 6 दिसंबर 2022 को मैं इस मांग के साथ रेल मंत्री से मिला था. सदन के माध्यम से भी रेलवे को अवगत कराया था. जोनल मुख्यालय से अनुमोदन करके रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसकी फाइल दिल्ली में अटकी थी जिसे आज क्लियर कर दिया गया.