16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की पहल: ‘नशा को ना कहने’ सड़कों पर चला हजारों बच्चे, बूढ़े व युवाओं का काफिला

भागलपुर जिले में शराब पीने से हुए कई मौतों के बाद शनिवार सुबह नशा मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से पदयात्रा निकाली गयी. इसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के एनसीसी, स्काउट व अन्य विद्यार्थियों सहित सभी संगठन व संस्थाओं के साथ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भाग लिया.

नशा को ना कहने के लिए भागलपुर शहर की सड़कों पर शनिवार सुबह हजारों बच्चे, बूढ़े और युवाओं का काफिला चला. जन सरोकार और सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन करते हुए प्रभात खबर प्रति वर्ष विविध विषयों का आयोजन करता रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर जिले में शराब पीने से हुए कई मौतों के बाद नशा मुक्त कराने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली गई. इसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के एनसीसी, स्काउट व अन्य विद्यार्थियों सहित सभी संगठन व संस्थाओं के साथ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भाग लिया.

घंटाघर चौक पर हरी झंडी दिखा पदयात्रा को किया रवाना

प्रभात खबर की ओर से आयोजित पदयात्रा में शामिल लोगों ने दारू पीना बंद करो, धुआं उड़ाना छोड़ो जैसे नारे लगाते रहे. जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, विधायक ई शैलेंद्र, डीएम सुब्रत कुमार सेन, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व मेयर वीणा यादव व शहर के गण्यमान्य लोगों ने पदयात्रा को घंटाघर चौक पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके बाद खलीफाबाग चौक होते हुए पदयात्रा कोतवाली चौक पहुंच कर समाप्त हो गयी.

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति वरिष्ठ रंगकर्मियों ने दी 

पदयात्रा शुरू होने से पहले अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में स्कूल व कॉलेज के बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों ने दी. इसके माध्यम से नशा के खिलाफ जागरूक किया गया. वहीं अग्निशमन विभाग ने नशाबंदी को लेकर अभियान चलाया.

Also Read: मुजफ्फरपुर में AES पीड़ित बच्ची को बिना बताये पीकू वार्ड से ले गये परिजन, घर जाकर डॉक्टरों ने की जांच
किलकारी के बच्चों ने भी जागरूक किया

पदयात्रा के समापन पर कोतवाली थाना परिसर में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार, सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पूर्व मेयर वीणा यादव, डॉ अजय कुमार सिंह, श्वेता सुमन, संगीता तिवारी, छाया पांडेय व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. डॉ अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ नशाबंदी पर कार्यक्रम की प्रस्तुति कोतवाली चौक पर दी, जबकि किलकारी के बच्चों ने भी जागरूक किया. सदर एसडीओ धनंजय कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें