22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: जैसलमेर से पांच डिग्री अधिक रहा भागलपुर का तापमान, जानें कब दस्तक देगा मानसून…

जहां जैसलमेर का अधिकतम तापमान 38.1 रहा, वहीं भागलपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. ऐसे में भागलपुर जिले का तापमान जैसलमेर से पांच डिग्री अधिक रहा. गया जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा, जो भागलपुर से चार डिग्री कम रहा.

भागलपुर: जिले में चल रही गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि देश के सबसे गर्म रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर व बाड़मेर से भी अधिक तापमान भागलपुर का दर्ज हो रहा है. सोमवार को जहां जैसलमेर का अधिकतम तापमान 38.1 रहा, वहीं भागलपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. ऐसे में भागलपुर जिले का तापमान जैसलमेर से पांच डिग्री अधिक रहा. बिहार का सबसे गर्म जिला गया रहता है, लेकिन सोमवार को गया जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा, जो भागलपुर से चार डिग्री कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो भागलपुर का तापमान इस समय सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. आठ जून तक हीटवेव या गर्म हवाओं का चलना जारी रहेगा. 11 जून तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रहेगा.

मानसून के लिए बन रही आदर्श स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि तापमान बढ़ने से हवा गर्म होकर ऊपर उठ जाती है और कम दबाव का क्षेत्र बनता है. यह स्थिति मानसून को आकर्षित करने के लिए आदर्श है. मानसून करीब एक सप्ताह लेट चल रहा है. सोमवार शाम तक यह केरल तट पर नहीं पहुंच पाया था. हालांकि, मानसून श्रीलंका में सक्रिय हो गया है. भागलपुर में मानसून के आगमन की तिथि 11 जून है. 2022 में 16 जून को मानसून का प्रवेश हुआ था. इस बार 2023 में यह 16 से 20 जून के बीच पहुंच सकता है.

Also Read: बिहार: किशोर के डूबने के मामले में स्विमिंग पूल के चार कर्मियों पर दर्ज हुआ केस, लापरवाही का आरोप
प्री-मानसून की बारिश ने भी मुंह मोड़ा

जून महीने में अबतक एक बूंद बारिश नहीं हुई है, जबकि बीते वर्षों में मानसून के प्रवेश से पहले जून में प्री-मानसून की अच्छी खासी बारिश होती रही है. इस कारण जिले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. आमलोग जहां गर्मी से परेशान हैं, वहीं इस बार धान की फसल के बिचड़े अबतक तैयार नहीं हो पाये हैं.

तापमान में वृद्धि बनी रहने की संभावना

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि छह से 10 जून तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहेगा. अभी बारिश की संभावना नहीं है, इस दौरान शुष्क व गर्म पछिया हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति आठ से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. तापमान में वृद्धि बनी रहने की संभावना है. किसानों को सलाह है कि गरमा सब्जियों व मक्का फसल में सिंचाई करें. पशुओं को घर के अंदर या छाया में रखें, स्वयं भी घर में रहें, पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं. पशुओं को भी पानी पिलाएं.

Also Read: अगुवानी घाट-सुलतानगंज पुल का काम तय समय से साढ़े तीन साल पीछे, फिर क्यों नहीं डिबार हुई ठेका एजेंसी ?
12 से तीन बजे तक घर से बाहर न निकलें

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी अलर्ट के अनुसार लोग अपने घरों से दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बाहर न निकलें. जरूरी काम के लिए बाहर निकलने पर सूती कपड़े पहनें और भरपूर मात्रा में पानी पिएं. सन स्ट्रोक की चपेट में आने के बाद डॉक्टर से मिलें. बता दें कि सदर व मायागंज अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों के लिए वार्ड संचालित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें