18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में सड़क काटकर छोड़ने का भुगतना पड़ रहा नतीजा, बारिश ने लोगों को परेशानी में डाला

भागलपुर में जब जलापूर्ति पाइप बिछाने के लिए सड़क काटने के बाद उसे समय से रिस्टोर नहीं किया गया तो आधे घंटे की बारिश ने ही लोगों को जमकर परेशानी में डाला. कहीं बाइक सवार गिरते नजर आए तो कहीं जाम की स्थिति बनी रही.

भागलपुर शहर में करीब 15 मिनट से अधिक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. सबसे बड़ी समस्या उन इलाकों में खड़ी हो गयी, जहां जलापूर्ति पाइप बिछाने के लिए सड़क काटने के बाद उसे समय से रिस्टोर नहीं किया गया है. घंटाघर चौक पर सड़क के कटे हिस्से में पानी भरने से सड़क के अन्य हिस्से में जलजमाव हो गया. गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो गया. इससे आसपास के इलाके में घंटों जाम रहा.

बारिश से राहत के बदले आफत

आकाशवाणी चौक पर भी जलजमाव से आवागमन में परेशानी हुई. बाैंसी पुल व भोलानाथ पुल के नीचे जलभराव से लोगों को काफी दिक्कत हुई. गुरुवार को तीन बजे बूंदा-बांदी शुरू हुई और फिर तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश से लोगों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन शहर की सड़कों पर निकले लोगों को परेशानी हुई. सड़क किनारे निगम का कूड़ा ससमय नहीं उठाने से नाले में बह गया.

हाउसिंग बोर्ड से हाई स्कूल तक सड़क पर कई लोग फिसले

शहर में जलापूर्ति योजना के लिए काटी गयी सड़क में कीचड़ होने से बाइक, इ-रिक्शा, साइकिल, रिक्शा और पैदल चलनेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. ज्यादा परेशानी डीएवी स्कूल, माउंट असीसि सीनियर सेक्शन के बच्चों व हाउसिंग बोर्ड से आगे बरारी मधु चौक, बरारी सब्जी चौक, फैक्ट्री रोड, ड्योढ़ी रोड सहित वार्ड नंबर 28 व 29 में रहनेवाले लोगों को हो रही है. बरारी हाई स्कूल के पास हाउसिंग बोर्ड के आगे तक बीच सड़क को काट कर मिट्टी से ढक दिया गया है. लाल मिट्टी सड़क पर बिछी है. बारिश से कीचड़ हो गया है. कई बाइक सवार फिसल कर गिर गये.

सैंडिस में पैदल ट्रैक पर भी पानी जमा

बारिश ने स्मार्ट सिटी योजना से सैंडिस कंपाउंड में हुए निर्माण की पोल खोल दी. सैंडिस कंपाउंड में शहरवासियों को टहलने के लिए बनाये गये पैदल पथ पर बारिश का पानी जम गया. इसकी वजह यह है कि ट्रैक की दोनों तरफ ऊंचाई अधिक है और पानी की निकासी के लिए व्यवस्था नहीं की गयी है.

गंगा का जलस्तर 55 सेंटीमीटर बढ़ा

जल संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर दो बजे जारी किये गये फॉरकास्ट में भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में 55 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई. वहीं कहलगांव में सात सेंटीमीटर की वृद्धि हुई. बता दें कि भागलपुर में गुरुवार को अधिकतम जलस्तर 30.22 मीटर दर्ज की गयी. जलस्तर खतरे के निशान से 3.56 मीटर दूर है. यूपी व बिहार समेत अन्य राज्यों के गंगा बेसिन में हो रही बारिश के कारण अगले चार पांच दिनों तक जलस्तर में बढ़ोतरी का अनुमान है.

घंटाघर के पास खोदी गयी सड़क के चलते लगा जाम

स्मार्ट सिटी योजना से शहर में लगने वाले जाम से छुटकारा के लिए बाइपास मार्ग बनाने के लिए घंटाघर चौक की आधी सड़क खोदी गयी है. तेज बारिश से खोदी गयी सड़क में बारिश का पानी भर गया, इससे बाकी आधी सड़क पर जाम लग गया. इस सड़क से मशाकचक, आदमपुर चौक, आकाशवाणी चौक लोग आते-जाते हैं. बारिश से दोनों तरफ गाड़ियों का जाम काफी देर तक लगा रहा. धीरे-धीरे गाड़ी सरकी, तो जाम हटा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें