19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: मॉर्निंग वाक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी

ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरे का इलाज जारी है.

भागलपुर: शाहकुंड-अमरपुर एसएच पर किरणपुर चिरैया गांव के बीच पुलिया के पास बुधवार की सुबह ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरे का इलाज जारी है. मृतकों में दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह पुस्तिया निवासी पूर्व प्रमुख किशोरी देवी के चचेरे ससुर लखन रजक (62 वर्ष) और अमरपुर थाना क्षेत्र के विश्वासपुर निवासी लखनलाल शर्मा शामिल हैं. बताया जाता है कि लखन रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं किरणपुर गांव के सिद्धो यादव (55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मियों को अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

दोहरे मौत की सूचना पर उग्र हुए लोग, किया सड़क जाम

हादसे में मौत की सूचना पाकर गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल के समीप सड़क पर रस्सी बांध व बाइक खड़ा कर रोड जाम कर दिया. परिजन ट्रक चालक पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे. परिजन तत्काल सहायता राशि मुहैया कराने की मांग पर अड़े थे, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि के सहायता राशि देने से इंकार करने पर सड़क जाम पेचीदा हो गया. सूचना पाकर बीडीओ अभिनव भारती पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजा दिलाने व ट्रक चालक पर कार्रवाई सहित अन्य आश्वासन देकर जाम तुड़वाया गया. इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहा.

Also Read: मुजफ्फरपुर मौसम: आसमान से बरस रही आग, उत्तर बिहार हीटवेव की चपेट में, इस दिन से मिलेगी गर्मी से छुटकारा….
जाम में फंसे रहे बालू लदे कई ट्रक

सड़क जाम के कारण बालू लदे ट्रक की लंबी कतार लग गयी. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुस्तिया गांव के पूर्व प्रमुख के चचेरे ससुर लखन रजक अपने दो सहयोगियों के साथ सड़क मार्ग से मॉर्निंग वाक पर गये थे. पुल पर पहुंचते ही माॅर्निंग वाक के क्रम में दो साथी बैठ गये. इसी क्रम में शाहकुंड से अमरपुर जा रहे एक ट्रक ने विपरीत तरफ जाकर सामने से वृद्ध को रौंद डाला, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक वृद्ध मजदूर किस्म के हैं. उन्हें दो पुत्र व तीन पुत्री है. थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के पुत्र संतोष रजक के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें