Bhagalpur: अवैध संबंध के आरोप से आहत मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सरयू मंडल की 35 वर्षीया पत्नी रुक्मिणी देवी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पांच बच्चों की मां रुक्मिणी ने को जहर खाने के बाद उसके पति ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. रुक्मिणी की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में ही हो गयी.
Also Read: Railway: 88 साल बाद आज एक होगी खंडित मिथिला, दरभंगा-सहरसा रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे रेलमंत्री
पति ने पुलिस को दिये बयान में गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाया है. पति सरयू गुजरात में मजदूरी करता है. कुछ माह पहले ही वह गांव आया था. फसल तैयार होने के बाद वह वापस काम पर लौटनेवाला था. पति ने बताया कि गांव के ही रवि मंडल का हमारे घर आना-जाना था. वह दूर का रिश्तेदार है और कुंवारा है.
Also Read: Saharsa: निगरानी की छापेमारी में जेल अधीक्षक के घर से 10 लाख बरामद, जेलर पर दुश्मनी साधने का लगाया आरोप
रुक्मिणी से रवि की मां-बहन ने बुधवार की सुबह झगड़ा करते हुए पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़ा कर दिया. उन सभी ने आरोप लगाया कि पत्नी का रवि मंडल से अवैध संबंध है. मेरी पत्नी इस आरोप से परेशान हो गयी. वह बार-बार कह रही थी कि उसका किसी से अवैध संबंध नहीं है. उसके बाद मैं मूंग की फसल में पानी पटाने खेत चला गया.
Also Read: RRB NTPC: परीक्षार्थियों के लिए आज से चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, पूर्व बिहार के अभ्यर्थी देखें सूची
घर के पास शाम को भोज था. रुक्मिणी ने कहा कि बाजार से कुछ सामान लेकर आते हैं. हम जब खेत से लौटे, तो देखा बेटी घर के बाहर रो रही है. वह बार-बार कह रही है कि मां ने कुछ नहीं खाया है. मैं जब कमरे के अंदर गया, तो देखा रुक्मिणी जमीन पर पड़ी थी. उसे उठा कर मायागंज अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. लेकिन, उसकी मौत हो गयी.