20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JLNMCH सुपरिटेंडेंट के बाद अब भागलपुर के सिविल सर्जन पत्नी सहित हुए कोरोना संक्रमित, मिले 315 नये पॉजिटिव मरीज

सोमवार को भागलपुर जिले में एक साथ 315 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें एक व्यक्ति दूसरे राज्य से आकर यहां जांच कराया था जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये. सोमवार को जिले के सिविल सर्जन अपनी पत्नी के साथ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 13673 हो गया है. सोमवार को दो और कोरोना मरीज की मौत जिले में हो गयी. इससे मौत का आंकड़ा बढ़ कर 117 हो गया है. 10530 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3026 हो गयी है. जिले में रिकवरी रेट 77.01 प्रतिशत हो गया है.

सोमवार को भागलपुर जिले में एक साथ 315 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें एक व्यक्ति दूसरे राज्य से आकर यहां जांच कराया था जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये. सोमवार को जिले के सिविल सर्जन अपनी पत्नी के साथ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 13673 हो गया है. सोमवार को दो और कोरोना मरीज की मौत जिले में हो गयी. इससे मौत का आंकड़ा बढ़ कर 117 हो गया है. 10530 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3026 हो गयी है. जिले में रिकवरी रेट 77.01 प्रतिशत हो गया है.

डॉक्टर समेत नौ कर्मी कोरोना संक्रमित

मायागंज अस्पताल के 24 व 32 साल के डॉक्टर, 31 साल का डॉटा ऑपरेटर, 26, 29, 35 साल की नर्स व 32 व 35 साल के दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण का शिकार हो गये हैं. बीएसएनएल भागलपुर कार्यालय में 54, 47, 52, 51, 38, 49 व 31 साल के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बरारी में 48, 52 साल के अधेड़, 61, 72 साल के बुजुर्ग, 23, 30, 40, 44 साल का युवक, 27 साल के दो युवक, 14 साल का किशोर और 24 व 40 साल की महिला कोरोना का शिकार हो गयी है.

भीखनपुर 10 तो आदमपुर में नौ कोरोना पॉजिटिव

भीखनपुर में एक ही परिवार में 50 साल की महिला व 15 साल का किशोर, दूसरे परिवार में 67 साल के बुजुर्ग व उनकी 61 साल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसी क्षेत्र में 53 साल के अधेड़, दस साल का बच्चा, 20 साल का युवक, 43 साल की महिला, 21 साल की युवती और 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. आदमपुर में एक ही परिवार में 64 साल के बुजुर्ग व 26 साल की युवती तो इसी इलाके में 53 साल के अधेड़, 15 साल की किशोरी, 49 साल की एक व 51 साल की दो महिला और 28 साल का युवक कोरोना का शिकार हो गये है.

Also Read: Remdesivir Injection: जब पटना हाइकोर्ट ने पूछा- कोरोना के इलाज में कितनी कारगर है रेमडेसिविर दवा, जानें AIIMS के डायरेक्टर ने क्या दिया जवाब…
तीन मोहल्लों में मिले रोगी

मिरजानहाट में 36 व 45 साल की दो-दो महिला व 30 साल की एक महिला जबकि 21 साल का युवक व 46 साल के अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जीरोमाइल में 42, 35, 37, 40 साल की महिला, 39 व 41 साल के युवक व 70 साल का बुजुर्ग, इशाकचक में 51, 53 साल का अधेड़, 30 व 40 साल की महिला और 28, 43 व 45 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. साहेबगंज में 40 साल के दो और 28, 44 व 30 साल का युवक, 55 साल का अधेड़, अलीगंज में एक परिवार में 75 साल के बुजुर्ग व 46 साल का अधेड़ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसी क्षेत्र में 24, 25 व 35 साल का युवक और 57 साल के अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पांच संक्रमित मिले

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरारी में 18 व 22 साल के सगे भाई कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसी कॉलोनी में एक ही परिवार में 25 व 29 साल की महिला व दूसरे परिवार में 49 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. मंदरोजा में एक ही परिवार के चार सदस्य क्रमश: 54 साल के अधेड़ व उनकी 48 साल की पत्नी व 25 साल का बेटा और 29 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. मशाकचक में एक परिवार में 65 साल की महिला बुजुर्ग और 27 साल का युवक जबकि इसी क्षेत्र में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग व 12 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव हो गये है. हेड पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले एक ही परिवार के 62 साल के बुजुर्ग व 52 साल की महिला व 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये है. यहीं का 21 साल का युवक कोरोना संक्रमित हुआ है.

पांच मोहल्लों में मिले पॉजिटिव

सिंकदरपुर में एक ही परिवार की 35 साल की महिला व उसकी नौ व पांच साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. खंजरपुर में 50 साल का अधेड़, 38 साल का युवक व 45 साल की महिला,लालूचक में 21 व 40 साल का युवक और 60 साल के बुजुर्ग,पटल बाबू रोड में 24 साल की युवती, 23 साल का युवक व 65 साल की महिला बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. मायागंज मोहल्ले में 25 व 26 साल का युवक व 56 साल का अधेड़ कोरोना संक्रमित हो गये है. काजीचक में 26 साल का युवक, 11 साल का बच्चा, बैंक कॉलोनी तिलकामांझी में 11 साल की बच्ची, लालबाग तिलकामांझी में 47 साल के अधेड़, परबत्ती में 35 साल का युवक, 68 साल के बुजुर्ग, छोटी खंजरपुर में 35 साल की महिला, छह साल की बच्ची, मारवाड़ी टोला में 33 साल का युवक व 35 साल की महिला, सराय में एक ही परिवार की 52 साल की महिला व 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

15 मोहल्लों में एक-एक मरीज मिले

हसनगंज में 16 साल का किशोर, पनसल्ला चौक में 53 साल की महिला, काजवली चक में 39 साल की महिला, खलीफाबाग में 45 साल की महिला, रामनगर कॉलोनी में 30 साल का युवक, ज्योति विहार कॉलोनी में 67 साल की महिला बुजुर्ग, बूढ़ानाथ में 42 साल का युवक, मौलानाचक में 38 साल का युवक, नीलकंठनगर में 22 साल का युवक, लालूचक भट्ठा में आठ साल का बच्चा, जोगसर में 33 साल की महिला, नया बाजार में 23 साल का युवक, स्टेशन रोड में 20 साल का युवक, हबीबपुर में 45 साल का युवक और कोतवाली चौक में 25 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें