भागलपुर जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ने रिकॉर्ड बनाया. एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 352 लोग संक्रमण के शिकार हो गये. इसमें चार पाकुड़ गोड्डा के तो बोकारो और दुमका के दो लोग जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. 11 अप्रैल को जिले में 305 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे. इस आंकड़े को भी आज पार कर लिया गया. मंगलवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 11294 हो गयी है, जबकि 97 लोगों की मौत जिले में कोरोना से हो चुकी है. इस रोग से स्वास्थ हुए लोगों का आंकड़ा 9924 हो गया है, जबकि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा इस वर्ष पहली बार 1273 हो गया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि जेएलएनएमसीएच के 61 साल के डॉक्टर, 57 साल के डॉक्टर व उनकी 49 साल की डॉक्टर पत्नी, 29 साल की महिला डॉक्टर, असानंदपुर की 32 साल की महिला डॉक्टर व जवारीपुर के एक डॉक्टर की पत्नी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. बीएससी नर्सिंग कॉलेज की 43 वर्षीया महिला ट्यूटर, मेडिकल कॉलेज की 18 साल की एमबीबीएस छात्रा, न्यू होराइजन स्कूल के 55 वर्षीय स्टॉफ, पुलिस लाइन में 45 साल के पुलिसकर्मी, टीएनबी कॉलेज का 28 साल का छात्र व कमिश्नर कार्यालय का 37 साल का कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं.
तिलकामांझी में एक ही परिवार के 41 साल का युवक व 21 साल की लड़की कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. इस इलाके में आठ साल की बच्ची, 32 साल की दो महिला, 73 साल की बुजुर्ग महिला, 21, 25, 31, 41, 42, 45 साल का युवक व 48 साल का अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गया है.
Also Read: Bihar Corona News: बाहरी राज्यों से आने वाली ट्रेनों से बढ़ा बिहार में कोरोना का संकट, सौ में तीन यात्री मिल रहे पॉजिटिव, बन रहा संक्रमण चेन
मंगलवार को आदमपुर में नौ, तो इस्लामनगर के एक ही परिवार के सात लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. आदमपुर में एक परिवार के 73 साल के बुजुर्ग, 56 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. इसके अलावा 27, 30, 32, 34 साल की महिला व 60 साल की महिला बुजुर्ग, 23 व 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इस्लामनगर में एक ही परिवार के सात लोग में क्रमश: दो व चार साल की बच्ची, एक व छह साल का बच्चा, 25 व 30 साल की महिला, 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा यही के 72 साल के बुजुर्ग भी संक्रमण का शिकार हो गये हैं.
बरारी में 35, 42, 28 साल का युवक, 42 व 45 साल की महिला व 50 साल का अधेड़ कोरोना का शिकार हो गये हैं. इशाकचक में 34 साल का युवक, 49 व 56 साल का अधेड़, 23 व 43 साल की महिला, तो मिरजानहाट में 37, 38 व 40 साल के युवक, 20 साल की युवती व 40 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. भीखनपुर में 62 साल के बुजुर्ग, 19 साल का युवक, 26 व 28 साल का युवक व 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.
बड़ी खंजरपुर में 20 व 35 साल का युवक, 53 साल का अधेड़ व 30 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव, तो नीलकंठनगर में तीन-तीन साल की दो बच्ची व 10 साल का बच्चा कोरोना के चपेट में आ गया है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. द्वारिकापुरी कॉलोनी में 24 साल की युवती, 57 साल की महिला व 47 साल का अधेड़ कोरोना का शिकार हो गये हैं.
छोटी खंजरपुर में 31 व 40 साल का युवक, कोतवाली में 21 साल की युवती व 18 साल का युवक, सच्चिदानंद कॉलोनी में 52 साल का अधेड़ व 17 साल का किशोर, मोहद्दीनगर में 15 साल की किशोरी व 51 साल का अधेड़, कचहरी चौक के पास 14 साल की किशोरी व 42 साल का युवक, तातारपुर में 35 साल की महिला व 70 साल की बुजुर्ग पॉजिटिव पाये गये हैं. पटल बाबू रोड में एक ही परिवार की 36 साल की महिला व 11 साल का बच्चा, राधा रानी सिन्हा रोड में 65 साल के बुजुर्ग व उनकी 62 वर्षीया पत्नी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है.
काजीचक में 48 साल की महिला, मुक्तेश्वर कॉलोनी, सेंट्रल जेल का 45 साल का युवक, कमलानगर कॉलोनी में 79 साल के बुजुर्ग, सच्चिदानंदनगर में 41 साल का युवक, 34 साल की महिला, असानंदपुर के सात साल का बच्चा, क़ृष्णापुरी की 28 साल की महिला, सराय की 34 साल की महिला, रेलवे कॉलोनी में 29 साल का युवक, कुतुबगंज में 35 साल की महिला, अलीगंज में 45 साल का युवक, कमलानगर कॉलोनी में 35 साल का युवक व अलीगंज का 45 साल का युवक, मशाकचक में 38 साल का युवक, लहरी टोला में 26 साल का युवक, मुंदीचक में 45 साल की महिला, खंजरपुर में 26 साल का युवक, गोलाघाट में 42 साल की महिला व बूढ़ानाथ में 29 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
Posted By: Thakur Shaktilochan