18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में 5 दिनों के अंदर 225 से अधिक डेंगू संक्रमित मिले, दो डेंगू मरीजों की हो चुकी है मौत

बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना और भागलपुर के हालात अधिक चिंताजनक हैं. इसमें बात सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर की करें तो यहां डेंगू महामारी का रूप लेता जा रहा है. रोजाना 40 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. जानिए क्या हैं ताजा हालात..

बिहार में डेंगू के मामले लगातार तेज हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की है. डेंगू अब बिहार में पसरता जा रहा है. कुल 31 जिलों में डेंगू के मामले मिल चुके हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में भी डेंगू पाए जा रहे हैं. राजधानी पटना और भागलपुर की स्थिति थोड़ी अधिक चिंताजनक है. इसमें बात भागलपुर की करें तो यहां रोजाना अब 40 से अधिक नये डेंगू मरीज सामने आ रहे हैं.

भागलपुर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा

भागलपुर में एकबार फिर से डेंगू के 46 नए मामले मिल गए हैं. शुक्रवार को मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल में डेंगू के 13 नए मरीज मिले जबकि सदर अस्पताल में डेंगू के 33 नए मरीज मिले. मायागंज अस्पताल से शुक्रवार को 19 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गयी. मायागंज अस्पताल में अभी कुल 86 डेंगू मरीज भर्ती हैं. भागलपुर की बात करें तो यहां डेंगू की रफ्तार लगातार बढ़ी है. बीते दिनों की बात करें तो सोमवार को 34 डेंगू मरीज, मंगलवार को कुल 46 नए मरीज मिले. बुधवार को 54, गुरुवार को 48 और अब शुक्रवार को 46 नए मरीज मिले हैं. यानी इस सप्ताह की बात करें तो सोमवार से शुक्रवार तक 228 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. वहीं दो डेंगू मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. दोनों मृतक तिलकामांझी क्षेत्र के रहने वाले थे. जिनमें एक बच्ची भी शामिल है जिसकी मौत हाल में ही हुई है.

बेगूसराय में भी पसर रहा डेंगू,  14 मरीज मिले

बेगूसराय जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रही है. जिससे जहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ताकि डेंगू से प्रभावित मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. जिले में डेंगू से प्रभावित कुल मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गयी है. सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार ने लोगों से अपील किया है कि डेंगू को लेकर डरे नहीं किसी तरह का लक्षण प्रतीत होता है तो सदर अस्पताल पहुंचकर जांच करा लें ताकि सही पता चल सके. इसके लिए अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गयी है. सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में दस, बलिया एवं तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में दस एवं अन्य सभी पीएचसी में दो-दो बेड यानि कुल 50 बेड सुरक्षित किये गये हैं. जहां चिकित्सकों के साथ-साथ दवा व अन्य सुविधाओं को लैस करते हुए पूरी तरह से अलर्ट मोड में रखा गया है.

Also Read: BJP युवा मोर्चा के नेताओं की सड़क हादसे में मौत, बिहार के आधा दर्जन लोगों की बंगाल व झारखंड में गयी जान
डेंगू मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री व निजी पैथोलॉजी से हर दिन रिपोर्ट लेने का निर्देश

भागलपुर में डेंगू के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें के साथ शुक्रवार को वीडियाे कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डेंगू के मद्देनजर कहा है कि प्राइवेट पैथाेलाॅजियाें से भी हर दिन रिपाेर्ट लेने की व्यवस्था करें. ताकि उन रिपाेर्टों का भी आकलन किया जा सके. सचिव ने यह भी कहा है कि जाे भी मरीज मिल रहे हैं, अब उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी रिपाेर्ट में दर्ज करें. शुक्रवार काे मायागंज अस्पताल में डेंगू के 13 नए मरीज मिले ताे 19 काे ठीक हाेने पर छुट्टी भी मिली. यहां एमसीएच वार्ड, मेडिसिन इंडाेर व फैब्रिकेटेड हाॅस्पिटल काे मिलाकर कुल 86 मरीजाें का इलाज चल रहा है. वहीं सदर अस्पताल में 12 मरीजाें का इलाज हाे रहा है.

हेल्थ विभाग के डायरेक्टर इन चीफ आए भागलपुर

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल का शुक्रवार को हेल्थ विभाग के डायरेक्टर इन चीफ पंकज कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डेंगू के मरीजों को दी जा रही सुविधा और इलाज के बारे में जानकारी ली. उन्होंने फैब्रिकेटेड अस्पताल, एमसीएच, एचडीयू में भर्ती मरीजों के बारे में भी जानकारी ली और खुद भी मरीजों से मिले. डॉयरेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक से कहा कि डेंगू के मरीजों को अस्पताल में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जाये. मरीज की सही समय पर जांच, इलाज व जांच रिपोर्ट मिले, यह सुनिश्चित हो, अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की टीम को मरीजों के लिए खास तौर पर लगाया गया है. मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत होती है, तो उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें