बिहार चुनाव 2020 का शंखनाद हो चुका है. विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. भागलपुर जिले का पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र इस बार पिता-पुत्र का चुनावी मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने होने के कारण बेहद चर्चे में है.
पीरपैंती सीट महागठबंधन के तरफ से राजद के खाते में गई है. जहां से राजद ने पिछली बार 2015 में चुनाव जीते नेता रामविलास पासवान को ही फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.वहीं इसी सीट से चुनाव लड़ने रामविलास पासवान के पिता उधाली पासवान भी मैदान में हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया है.
बता दें कि पीरपैंती सीट पर मतदान दूसरे चरण में 3 नवंबर को होना है. भाजपा ने इस सीट से ललन पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2015 के चुनाव में भी राजद के रामविलास पासवान व भाजपा के प्रत्याशी रहे ललन पासवान के बीच ही टक्कर हुई थी. जिसमें राजद प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 5144 मतों से शिकस्त दी थी.
Also Read: Bihar Assembly Election 2020: कभी 10 हजार वोट पर बन जाते थे विधायक, आज 50 हजार आने पर भी संकट, जानें वजह..
वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी रामविलास पासवान के पिता का बतौर निर्दलीय नामांकन करना चर्चे में जरूर है. हालांकि उन्होंने पिछली बार आखिरी समय में अपना नामांकनवापस ले लिया था.
Posted by : Thakur Shaktilochan