Bihar Election 2020: शुक्रवार 23 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए (NDA) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा में प्रशासन से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 25 हजार लोगों की अनुमति ली है. उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से कुर्सियां लगायी गयी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की खबरों के लिए बने रहें PrabhatKhabar.com के साथ
प्रधानमंत्री (PM modi) के मंच पर पीएम के अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बांका एवं भागलपुर के सांसद मंच पर रहेंगे. वहीं पीएम के मंच के अलावे बने दूसरी मंच पर जिले के सभी एनडीए प्रत्याशी (NDA candidates)मौजूद रहेंगे. पीएम की रैली को लेकर सभा स्थल के आसपास के इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है.
रैली को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी एवं राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि हमलोगों ने सारे गाइडलाइन का पालन करते हुए एक अच्छे और सफल रैली के लिए व्यवस्था बनायी है. यह ऐतिहासिक होगा. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सत्या कुमार ने कहा कि बिहार के इस धरती से यह रैली अनूठा संदेश देगा.
कार्यक्रम की सफलता में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, देवब्रत घोष, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, मुकेश सिंह, रोशन सिंह, कुमार विजेंद्र रजक, प्रिंस मंडल, श्वेता सिंह, मनीष दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं लगे हुए हैं.
Also Read: Bihar Election 2020: PM की सभा में 98.6 डिग्री शरीर का तापमान तो नो एंट्री, बनाए गए दो मंच, मोदी, नीतीश के अलावे दो नेता होंगे पहले पर
Also Read: Bihar Election 2020: दोपहर 02.40 में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 03.30 में होंगे रवाना, सभा में भूल कर भी नहीं लाएं ये सामान, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
Posted By : Sumit Kumar Verma