12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहों में महिला डांसर, सिर पर पगड़ी, मंच पर ठुमके लगाते जदयू विधायक का वीडियो हो रहा वायरल

गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चे में हैं. उनका डांस करते (jdu mla dance) हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा चल रही है. कोई कह रहा है कि वीडियो पुराना है तो कई इसे नया बता रहा है. वीडियो वायरल (Mla Dance Viral Video)कर रहे लोगों का कहना है कि यह शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि का है.

गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चे में हैं. उनका डांस करते (jdu mla dance) हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा चल रही है. कोई कह रहा है कि वीडियो पुराना है तो कई इसे नया बता रहा है. वीडियो वायरल (Mla Dance Viral Video)कर रहे लोगों का कहना है कि यह शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि का है.

चर्चे के अनुसार, विधायक के पैतृक गांव में आॅर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था. वहीं पर जदयू विधायक ने ठुमके लगाये. वीडियो के शुरुआती भाग में एक भक्ति गाना बज रहा है जिस पर विधायक नृत्य कर रहे हैं. यह गाना समाप्त होते ही भोजपुरी गाना शुरू होता है जिसपर विधायक ठुमके लगा रहे हैं.

यह वीडियो कब का है यह तो जांच का विषय है लेकिन लोग यह वीडियो एक दूसरे को खूब शेयर कर रहे हैं. जदयू नेता गुलशन कुमार ने कहा कि वह रात भर प्रोग्राम में थे, लेकिन कभी भी विधायक जी ने नृत्य नहीं किया है. यह वीडियो बनावटी है.

Also Read: बिहार सरकार ने बदले संपत्ति रजिस्ट्री और म्यूटेशन के नियम, जानें क्या है ‘ पहले आओ पहले पाओ’ व्यवस्था

बता दें कि जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल इससे पहले भी एक डांस वीडियो को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. वहीं अभी विधायक के तरफ से किसी भी तरह की सफाई सामने नहीं आई है. जबकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें