भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बैकटपुर वार्ड 25 की एक युवती ने कटहरा गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग में शादी कर ली. मामले में शनिवार को नया मोड़ तब आया जब उक्त प्रेमी युवती को सुलतानगंज में छोड़कर खुद फरार हो गया. बताते चलें कि युवती के गायब होने के बाद 29 मई को उसके भाई राहुल कुमार ने सुलतानगंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. फरार युवती ने कटहरा निवासी बिट्टू कुमार से पटना हनुमान मंदिर में 30 मई को शादी रचा ली. युवती ने बताया कि विगत सात जून को बिट्टू का भाई चंदन कुमार पटना से हमें साथ लेकर घर आने के लिए निकला और सुलतानगंज आने के क्रम में कमरगंज के पास मेरे पति को अपने साथ लेकर चला गया. मुझे जबरदस्ती उतार दिया. युवती को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया. युवती ने बताया कि उसके बैग में रखा हुआ 20 भर का पायल, गले के सोने का एक भर का चेन भी लेकर बिट्टू कुमार चला गया.
युवती का फर्द बयान भागलपुर कोर्ट में दर्ज कराया गया. जिसमें वह अपने मन से उक्त युवक के साथ जाने की बात कही. इसके बाद पुलिस युवती को सुलतानगंज ले आयी. पति के मौके से फरार हो जाने के बाद पुलिस ने अकेली युवती की सुरक्षा को लेकर आश्रय स्थल में तत्काल रखवाया. शनिवार को बैकटपुर में जानकारी मिलते ही काफी संख्या में महिलाएं पहुंची. वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार भी मौके पर पहुंचे. युवक का मोबाइल बंद पाये जाने पर युवती परेशान होने लगी. जिसके बाद शनिवार की देर शाम आश्रय स्थल से थाना पहुंची.
Also Read: कटिहार: सात साल की उम्र में कमाने गया बच्चा हो गया था लापता, 19 साल बाद आखिर कैसे लौटा घर, जानें पूरी कहानी…
थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को पुलिस बल के साथ उसके ससुराल कटहरा भेजा. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि युवती ने कोर्ट में बयान अपने मन से युवक के साथ जाने की बात कही. कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ दिया गया. देर रात तक ससुराल पक्ष और युवती के परिजन बीच समझौता स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है.