14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बारिश नहीं थमने की वजह जानिए, मौसम विभाग ने बताया कब से साफ होगा मौसम, पढ़िए वेदर रिपोर्ट..

बिहार में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि सूबे में बारिश का दौर कबतक जारी रहेगा. शनिवार को झमाझम बारिश हुई और प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जानिए बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट..

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून एकबार फिर से सक्रिय हो गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से पूरे बिहार में बारिश (Bihar Rain News) लगातार हो रही है. शनिवार को भी बारिश का दौर जारी ही रहा. पूरे राज्य में कल बारिश हुई . करीब 70 मिलीमीटर औसत बारिश पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड किया गया. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी बारिश झमाझम बरसी. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि बारिश का दौर कबतक जारी रहेगा.

भागलपुर व आसपास के जिलों का मौसम

भागलपुर शहर समेत जिले में झमाझम बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शाम चार बजे के बाद दो घंटे तक झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 24 सितंबर को भी जिले में बारिश संभावित है. बारिश का मुख्य कारण दक्षिण पश्चिम बिहार, पश्चिम झारखंड और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती सिस्टम का सक्रिय होना है. इस सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवा बिहार व झारखंड की ओर चल रही है. वहीं देश के पश्चिमी हिस्से से आ रही पछिया हवा के कारण यह सिस्टम आगे बढ़ने की बजाय पूर्व बिहार, मगध रीजन व कोसी रीजन में मंडरा रहा है. इस सिस्टम के कारण बीते 48 घंटे में भागलपुर व आसपास के जिलों में 233 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं शनिवार को शाम पांच बजे के पूर्व तक 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी थी.

Also Read: बिहार में बारिश बनी आफत, 13 जिलों में 6 लोगों की गयी जान, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट..
सोमवार को भी बारिश के आसार

यह चक्रवातीय सिस्टम रविवार को भी भागलपुर, कोसी समेत पूरे पूर्व बिहार में एक्टिव रहेगा. पूर्व दिशा से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि जिले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. 24 से 26 सितंबर के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. 24 सितंबर को मध्यम बारिश व 25 से 26 सितंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूरबा हवा 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती रहेगी. जिले का तापमान सामान्य रहेगा. किसान भाइयों को सलाह है कि इस दौरान फसलों की सिंचाई रोककर किसी प्रकार का छिड़काव न करें.

सीमांचल क्षेत्र में बारिश को लेकर क्या है जानकारी..

बारिश से अभी राहत मिलने की गुंजाइश नहीं. पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कहीं मध्यम बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटें पड़ने का पूर्वानुमान है. मौसम विशेषज्ञों की मानें अगले तीन दिनों तक हवा के साथ बारिश की गुंजाइश बनी हुई है जबकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में भी गिरावट के आसार हैं. इस दौरान शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 28.0 एवं न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश होगी और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटें पड़ेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 27 सितम्बर को आंधी की भी संभावना जतायी गई है. इधर, शनिवार की सुबह बारिश की फुहारों के साथ हुई. शुक्रवार की पूरी रात भी बारिश होती रही. शनिवार को पुरवैया हवा के साथ यह बारिश दस बजे तक रुक-रुक कर होती रही. कुछ देर के ठहराव के बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. लोगों को उम्मीद थी कि आसमान साफ होगा पर यहां तीन दिनों से सूरज के दर्शन तक नहीं हुए. आसमान में उपर धूप की बजाय बादलों का जमावड़ा बना रहा और नीचे धरती पर पानी बरसता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें