18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Update: क्रिसमस के बाद बारिश बढ़ाएगी बिहार में ठिठुरन, बर्फबारी का भी दिखेगा नज़ारा…

Bihar Weather News: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण कभी लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, तो कभी पछिया हवा के असर से शीतलहर में ठिठुरन महसूस हो रहा है. सोमवार को भी मौसम (Bihar Mausam )का यही हाल रहा. सुबह उठते ही जहां लोगों को खिली धूप से काफी राहत मिली. वहीं शाम ढलते ही धुंध की चादर और हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे.

Bihar Weather News: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण कभी लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, तो कभी पछिया हवा के असर से शीतलहर में ठिठुरन महसूस हो रहा है. सोमवार को भी मौसम (Bihar Mausam )का यही हाल रहा. सुबह उठते ही जहां लोगों को खिली धूप से काफी राहत मिली. वहीं शाम ढलते ही धुंध की चादर और हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन माना जाता है. दिन छोटा रहने के बावजूद बीते सप्ताह की तरह ठंड में अधिक बढ़ोतरी नहीं दिखी. इसकी मुख्य वजह पछिया हवा का नहीं चलना रहा. बावजूद सोमवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 8 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहकर 21 के अासपास रहा.

आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. बीते दो मौसमी सिस्टम कमजोर रहे हैं, जिससे पहाड़ों पर कुछ खास बारिश या हिमपात नहीं हुआ. पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक एक सप्ताह से मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना हुआ है.

Also Read: Lpg Gas Price: अब हर सप्ताह LPG गैस सिलिंडर की कीमत में होगा बदलाव! जानें पूरा मामला…

अगला प्रभावी पश्चिमी सिस्टम 26 दिसंबर को यानि क्रिसमस के बाद उत्तर भारत के राज्यों पर पहुंचेगा, तब कई शहरों में बारिश देखने को मिलेगी. पहाड़ों पर बर्फबारी का नज़ारा भी दिखेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें